वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के घातक स्पेल ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने का काम किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 164 पर ऑलआउट हो गई है। पहले बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्लेन फिलिप्स ने गेंद से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में नाथन लियोन ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली।
45 रन देकर झटके 5 विकेट
ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर डाले। फिलिप्स ने अपने इस स्पेल में 2.80 के इकॉनमी रेट से 45 रन देकर 5 विकेट झटके। फिलिप्स ने कैमरन ग्रीन (34), ट्रेविस हेड (29), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (3) और उस्मान ख्वाजा (28) को अपना शिकार बनाया। फिलिप्स के अलावा मैट हेनरी को 3 और कप्तान टिम साउदी को 2 सफलता मिली।
बल्ले से खेली थी 71 रन की पारी
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स ने इससे पहले बल्ले से भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। फिलिप्स ने 70 गेंदों में 101.43 की स्ट्राइक रेट से 71 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए थे। उन्होंने मैट हेनरी (42) के साथ 48 रन की अहम साझेदारी भी निभाई थी।
न्यूजीलैंड को मिला 369 का लक्ष्य
बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 164 पर ऑलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 369 का लक्ष्य मिला है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 15 के स्कोर पर 1 विकेट गंवा दिया है। टॉम लैथम 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नाथन लियोन ने उनका विकेट लिया।
