ODI World Cup 2023, NZ vs AFG Predicted Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को हरा चुकी है। अब क्या उपविजेता न्यूजीलैंड की बारी है? अफगानिस्तान के खिलाड़ी बार-बार भारत को अपना दूसरा घर कहते हैं। देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा जैसे भारतीय शहरों में उन्होंने घरेलू मैच खेले हैं। आईपीएल के नियमित खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी के खूब फैंस हैं, जबकि नवीन उल हक चर्चा बने ही रहते हैं। यही कारण है कि रविवार को जब अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से करारी शिकस्त दी तो दिल्ली की भीड़ में वास्तविक उत्साह था। यह वनडे विश्व कप में 18 मैच में अफगानिस्तान की केवल दूसरी जीत थी और 2015 के बाद उनकी पहली जीत थी।

इस बड़ी जीत के बाद भी अफगानिस्तान को पता है कि चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ राह आसान नहीं होगी। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में है वह 3 में 3 मैच जीती है, लेकिन चेपक की पिच पर राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकती है। तीनों स्पिनर्स को टर्न वाली पिच पर प्रभावी होंगे, लेकिन ट्रंप कार्ड नबी साबित हो सकते हैं। इसका कारण कीवी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबजी की भरमार है।

पढ़ें अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले से जुड़े अपडेट्स

गुरबाज, जादरान और रहमत शाह पर अफगानिस्तान निर्भर

अफगानिस्तान का सबसे बड़ी परेशानी रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह जैसे शीर्ष तीन पर बहुत ज्यादा निर्भरता है। 2021 की शुरुआत के बाद से एकदिवसीय मैचों में इस तिकड़ी ने अफगानिस्तान के कुल रन में 52.79% रन बनाए हैं। मध्य क्रम (नंबर 4 से 7) का औसत सबसे 26.00। यह इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी दिखा था। अफगानिस्तान 114/0 से 190/6 हो गया। हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरजई और नबी को रन बनाने की जरूरत होगी।

केन विलियमसन की कमी खल सकती है

न्यूजीलैंड में बहुत कम समस्याएं हैं। इस मैच में पांच मैचों की जीत की लय साथ उतरेंगे हैं। इनमें से प्रत्येक मैच को काफी मजबूती से जीता है। उनके शीर्ष क्रम ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि गेंदबाजी इकाई अच्छी दिख रही है। बेशक केन विलियमसन के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर उनके लिए चिंता का कारण हो सकता है खासकर चेन्नई की इस पिच पर, लेकिन टॉम लैथम उनकी अनुपस्थिति में एक प्रभावी कप्तान साबित हुए हैं।

केन विलियमसन की जगह विल यंग की वापसी

न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव तय है। केन विलियमसन की जगह विल यंग की वापसी होगी। अफगानिस्तान की टीम में बदलाव की संभावना कम है। इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद नबी ने दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। न्यूजीलैंड के शीर्ष आठ में संभवत: पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं, जिससे नबी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के खिलाफ बोल्ट होंगे कारगर

इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के बीच शतकीय ओपनिंग साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। 2021 से दोनों को 4-4 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आउट किय है। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट प्रभावी साबित हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान की फैंटसी 11

विकेटकीपर – डेवोन कॉनवे, रहमानुल्लाह गुरबाज, टॉम लैथम

बल्लेबाज – डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, इब्राहिम जादरान

ऑलराउंडर – मिशेल सेंटनर, रचिन रविंद्र

गेंदबाज- मैट हेनरी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान