Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया उसमें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि भारतीय टीम को एशिया कप में इन खिलाड़ियों की नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कमी खलेगी।

सिराज के इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया। सिराज ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए थे। हरभजन ने कहा कि सिराज ने इंग्लैंड में काफी ओवर फेंके लेकिन उन्हें पर्याप्त आराम मिला है और चयनकर्ता उन्हें टीम में चुन सकते थे जिससे भारतीय टीम को और मजबूती मिलती।

सिराज को मिस करेगी टीम इंडिया

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। सिराज ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलााफ टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। अब उन्हें पूरी तरह से आराम भी मिल चुका है औसे में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था। अगर सिराज को टीम में शामिल किया जाता तो भारतीय टीम और भी मजबूत नजर आती साथ ही हमारी बॉलिंग यूनिट और भी दमदार दिखती। मुझे लगता है कि सिराज के एक्स फैक्टर को टीम इंडिया मिस करने वाली है।

श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिलने की थी उम्मीद

श्रेयस अय्यर के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि उन्हें (श्रेयस अय्यर) टीम में जगह मिलेगी। उन्होंने खूब रन बनाए हैं आईपीएल फाइनल खेला और शानदार फॉर्म में थे। मुझे लगा था कि उनका नाम टीम में हो सकता है। जहां तक टीम में किसी की जगह लेने की बात है तो आपको देखना होता कि वह जगह किसकी होती। जब किसी को शामिल करना होता है या बाहर करना होता है तो जगह बनती है, लेकिन मैंने श्रेयस अय्यर का नाम वहां नहीं देखा जिससे मुझे थोड़ी हैरानी हुई।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।