बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का नाम बताया। अश्विन ने इसके लिए विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा का चयन नहीं किया। अश्विन ने विमल कुमार से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया। अश्विन ने कहा कि जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर यानी सबसे मूल्यवान भारतीय क्रिकेटर हैं।
जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह के साथ खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने खुशी जताई कि बल्लेबाजों के वर्चस्व वाले देश में इस तेज गेंदबाज को सराहा जा रहा है। अश्विन ने कहा कि भारत में हमेशा बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है और ये कभी नहीं बदलने वाला है, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि हम जसप्रीत बुमराह का सम्मान कर रहे हैं। बुमराह जैसा गेंदबाज कई पीढ़ियों में एक बार आता है और हमें उनका और भी सम्मान करना चाहिए।
रविचंद्रन अश्विन ने आगे बताया कि कैसे चेन्नई में लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान बुमराह का भव्य स्वागत किया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तेज गेंदबाज को चैंपियन की तरह माना जाना चाहिए और वह वर्तमान में वो टीम के लिए सबसे मूल्यवान क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा कि हम चेन्नई के लोग गेंदबाजों की बहुत सराहना करते हैं। वह 4-5 दिन पहले मुख्य अतिथि के रूप में एक कार्यक्रम में आए थे। हमने उन्हें रजनी (साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत) जैसा ट्रीटमेंट दिया। उनके साथ चैंपियन की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे मूल्यवान भारतीय क्रिकेटर हैं।