ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नवंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कई बातें कही हैं। मैक्सवेल ने बताया कि भारतीय टीम के वो कौन दो खिलाड़ी हैं (गेंदबाज) मैच के नतीजे तय करने में अहम साबित हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों का नाम नहीं लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और फिर 2020-21 में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी और टीम इंडिया की नजर यहां पर हैट्रिक लगाने पर है।

अश्विन-जडेजा निभाएंगे अहम भूमिका

ग्लेन मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा दो ऐसे गेंदबाज होंगे जो मैच के नतीजे तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि लंबे समय से अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के बाद ऐसा लगता है कि ये दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका हमने लगातार सामना किया है और उनके साथ हमारी फाइट अक्सर खेल के परिणाम में अहम भूमिका निभाती है।

मैक्सवेल पिछले 7 साल से कंगारू टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए इस टीम के सीनियर स्पिनर को मात देनी होगी। अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने 330 पारियों में 50 बार पांच विकेट चटकाने के साथ कुल 821 विकेट लिए हैं। मैक्सवेल ने कहा कि अगर हमारी टीम अश्विन और जडेजा के खिलाफ अच्छा खेलते हैं तो हम खुद को बेहतर स्थिति में पाएंगे। जब दोनों मैदान पर होते हैं तो हमें चकमा देते हैं। मैक्सी ने आगे कहा कि वो दोनों खिलाड़ी मेरे करियर के अधिकांश वक्त में मेरे साथ खेले हैं क्योंकि उनकी भी उम्र लगभग मेरी जितनी ही है।

मैक्सवेल ने जडेजा और अश्विन के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की और उन्हें हर फॉर्मेट का गेंदबाज करार दिया। मैक्सवेल ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं 2013 में आईपीएल के उनके पहले साल में मुंबई में था और नेट्स पर लगभग हर दिन उनका सामना करता था। मैक्सी ने आगे कहा कि शुरुआत में वो जिस तरह के थे और अब उन्हें दुनिया का बेस्ट गेंदबाज बनते हुए देखना एक शानदार कहानी जैसा ही है। आपको बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलेगा।