युजवेंद्र चहल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयनसमिति ने उन पर राहुल चाहर को तरजीह दी है। चेतन शर्मा की दलील है कि यूएई और ओमान की पिचों के लिए उन्हें तेज गति वाला स्पिनर चाहिए था। उस पर राहुल चाहर पूरी तरह से खरे उतरते थे, जबकि चहल के पास वैसी विशेषता नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने वाले युजवेंद्र चहल ने अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है। चहल ने आईपीएल 2021 में अपनी फॉर्म को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘जब लो होते हैं या खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हैं तो आपके अपने ही आपको उठाते हैं।’
आकाश चोपड़ा के बॉयो-बबल से जुड़े सवाल पर युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ‘श्रीलंका दौरे से स्वदेश लौटने से पहले जब आइसोलेट होना पड़ा तो निश्चित रूप से दिमाग में नकारात्मक ख्याल आए थे। हालांकि, 29 जुलाई की रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं आया। उसके बाद उन्होंने उसी दिन रात में करीब 9-10 बजे फिर टेस्ट किया।’
चहल ने कहा, ‘जब उसकी रिपोर्ट रात में 10:45 बजे आई और हमें उसी रात 11:30 बजे इंडिया के लिए निकलना था। वैसी स्थिति में मनोबल बहुत टूट गया था। उसके बाद जब आइसोलेशन सेंटर में पहुंचे तो वह जगह देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। वे 8 दिन मुझे ही पता हैं कि मैंने कैसे निकाले हैं।’
इस पर आकाश ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘अच्छा तो क्या आप लोग होटल में नहीं थे, आइसोलेशन सेंटर में थे?’ इस पर चहल ने कहा, ‘हां। क्रुणाल 27 को ही वहां शिफ्ट हो गया था। वहां पर सब कोरोना पेशेंट ही थे। वहां जाकर बहुत डिप्रेशन हुआ। वे 8 दिन मेरे लिए कम से कम 80 दिन के बराबर थे।’
आकाश चोपड़ा ने पूछा, ‘बीच-बीच में कभी-कभी यह सवाल जेहन में आता है कि यह वास्तव में हो क्या रहा है? आप यह सोचते होंगे कि इतना कर चुकने के बाद मुझे दोबारा खुद को साबित करना है।’ चहल ने कहा, ‘बीच में थोड़ा सा हुआ था। आईपीएल थोड़ा लो गया था। तब मैंने अपनी पत्नी से इस संबंध में बात की।’
चहल ने कहा, ‘उन्होंने (पत्नी ने) मुझसे एक ही चीज बोली, कि आप हर बार विकेट नहीं ले सकते। हर बार आप ही नहीं हो जो विकेट लोगे। लोगों को आदत हो गई है आपको विकेट लेते हुए देखने की, इसलिए अभी एक फेज है कि आप नहीं ले पा रहे हो। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका बुरा दौर आ गया है।’
चहल ने कहा, ‘क्योंकि मुझे पता था कि मेरा बॉलिंग अच्छा हो रहा है, लेकिन टी20 में होता है कि यदि बैट्समैन ट्राई नहीं करेगा तो विकेट लेना बहुत मुश्किल होगा। जब आपके खाते में विकेट नहीं होतीं तो उसका फर्क पड़ता है, लेकिन मैंने अपने आपको बैक किया। मुझे पता था कि छोटा सा फेस है, गुजर जाएगा।’
आकाश चोपड़ा ने पूछा, ‘इस बार तो बड़े स्तर पर आईपीएल की नीलामी होगी। कौन रिटेन होगा? कौन आरटीएम होगा? सर्किल में ऐसी चर्चा होती है कि नहीं?’ इस पर चहल ने कहा, ‘होती तो है। मेरा तो हमेशा से यह रहा है कि अगर मैं रिटायर भी हूं तो आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर) से हूं। क्योंकि आरसीबी में आने के बाद ही मेरी पूरी लाइफ चेंज हुई है।’