पूर्व स्टार भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से पूछा गया कि वह किस बल्लेबाज के साथ जीवन भर बल्लेबाजी करना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए युवी ने सचिन तेंदुलकर या फिर विराट कोहली का नाम नहीं लिया जो क्रिकेट के दो बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं या फिर उन्होंने एमएस धोनी का भी नाम नहीं लिया जिनके साथ वो कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। युवी ने इसके लिए भारतीय टीम के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया।
युवराज और रोहित के बीच है गहरी दोस्ती
युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे को चिढ़ाते हुए देखा जाता है और साथ ही वे एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती भी करते हैं। उन्होंने साथ में काफी क्रिकेट भी खेला है और टीम के हित लिए कई बेहतरीन काम किए हैं। रोहित शर्मा के बुरे समय में युवराज सिंह हमेशा उनके साथ रहे हैं। जब 2011 में उन्हें भारत की विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था, तब भी इस ऑलराउंडर ने हिटमैन का साथ दिया था। युवराज सिंह उन्हें डिनर पर ले गए थे, जिससे उन्हें इस झटके से उबरने में मदद मिली थी। उन्होंने हाल ही में इस साल की शुरुआत में एक बातचीत में रोहित को अपना सबसे करीबी दोस्त भी बताया था।
युवराज सिंह को भारत के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है जो टीम के लिए बड़े मैच विजेता रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए बल्ले व गेंद दोनों के साथ बेस्ट प्रदर्शन किया था। युवी टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी थे। दोनों टूर्नामेंट में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में वो कैंसर से जूझते हुए देश के लिए खेले थे।
रोहित शर्मा की बात करें तो वो बतौर ओपनर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 37 साल की उम्र में भी रोहित टीम के लिए शीर्ष पर जमकर रन बनाते हैं जिससे कि अन्य बल्लेबाजों का काम आसान हो जाता है। उन्होंने हाल ही में भारती टीम को टी20 विश्व कप 2024 की जीत दिलाई और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे, उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और टीम को रास्ता दिखाया।