रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे तो वहीं यशस्वी जायसवाल टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और तेज गति से रन बनाते हैं, लेकिन युवराज सिंह ने बताया कि उनके बाद कौन भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 लगातार गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कमाल कर सकता है। हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने इसके लिए रिंकू सिंह या फिर यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं लिया। युवी ने जिस खिलाड़ी का नाम इसके लिए लिया वो हैरान करने वाला रहा।
युवराज ने कहा हार्दिक पांड्या कर सकते हैं ऐसा कमाल
युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ कमाल किया था और 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। युवी ने ऐसा स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर किया था। अब युवी ने बताया कि उनके बाद कौन भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कमाल करके दिखा सकता है।
युवराज ने इसके लिए हार्दिक पांड्या का चयन किया। युवी से स्पोर्ट्स कीड़ा पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपके बाद टी20आई में कौन भारतीय 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ सकता है तो उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ये कमाल कर सकते हैं।
युवी का मानना है कि उनके बाद टी20आई में ऐसा कमाल करते हुए हार्दिक पांड्या उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कमाल अब तक युवराज सिंह के अलावा किरोन पोलार्ड, दीपेंद्र सिंह ऐरी टी20आई में जबकि हर्शल गिब्स और जसकरण मलहोत्रा वनडे में ये कमाल कर चुके हैं।