IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए साउथ अफ्रीका दौरा यादगार बन गया। इस दौरे पर उन्होंने कुछ बेहतरीन सफलताएं हासिल की जो उनके क्रिकेट करियर के लिए काफी अहम साबित होगा। तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए 4 मैचों की टी20 सीरीज के बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने इन 4 मैचों में लगातार दो शतक लगाने का भी कमाल कर दिखाय।

तिलक ने बनाए सबसे ज्यादा रन

तिलक ने तीसरे मैच में 107 रन की पारी खेली जबकि चौथे मैच में वो 120 रन बनाकर नाबाद रहे और इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दो शतक भी लगाए। तिलक वर्मा ने इन दो शतक के दम पर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया और भारत की तरफ से किसी एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस सीरीज के 4 मैचों में 2 शतक के साथ 280 रन बनाने वाले तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे, लेकिन एक खास अवॉर्ड भी जीतने में वो कामयाब रहे।

तिलक वर्मा ने जीता बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का खिताब

तिलक वर्मा ने इस सीरीज के तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था और फिर चौथे मैच में भी अपनी शतकीय पारी के लिए वो प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। सबसे ज्यादा रन बनाकर वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने, लेकिन वो इस सीरीज के लिए बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीतने में कामयाब रहे। तिलक वर्मा को इस सीरीज के लिए बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का खिताब टीम इंडिया की तरफ से दिया गया। इस सीरीज के दौरान तिलक वर्मा ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी फील्डिंग से भी खूब प्रभावित किया।