भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार यानी 18 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए । 2008 में इसी दिन 19 साल के कोहली ने पहली बार भारतीय जर्सी पहनी थी। कोहली टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 16 साल पूरे होने के कार्यकाल का जश्न मनाते हुए उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत की और कई बातों का खुलासा किया।
केकेआर है कोहली की पसंदीदा प्रतिद्वंदी टीम
विराट कोहली से इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुंबई इंडियंस, सीएसके या फिर केकेआर में से कौन उनका पसंदीदा आईपीएल प्रतिद्वंदी टीम है। इसके लिए उन्होंने मुंबई या फिर सीएसके का नाम नहीं लेते हुए केकेआर का चयन किया। कोहली ने केकेआर का चयन करते हुए सबको चौंका दिया क्योंकि माना जा रहा था कि वो इसके लिए मुंबई या फिर सीएसके का चयन कर सकते हैं जो इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है।
आरसीबी और केकेआर के बीच की प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है और केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइडर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर तीसरी बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया था। आईपीएल में अब तक केकेआर और आरसीबी के बीच 34 मैच खेले गए हैं जिसमें से 20 मैचों में केकेआर को जीत मिली है जबकि आरसीबी को 14 बार जीतने का मौका मिला है।
कोहली ने साल 2008 में जब अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने पहला मैच केकेआर के खिलाफ ही खेला था। साल 2019 में उन्होंने केकेआर के खिलाफ शतक भी लगाया था तो वहीं साल 2016 में उनकी टीम आरसीबी कोलकाता में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर ऑलआउट हो गई थी जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर था। बहरहाल कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनका सफल इस लीग के साथ अभी जारी है।