भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार यानी 16 मार्च 2022 को मांकडिंग कानून में हालिया बदलाव पर अपनी राय दी। उन्होंने गेंदबाजों को खास संदेश दिया साथ ही उनसे नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाजों को रन आउट करने की अपील की। यहां तक कि कहा कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज का एक कदम आपके करियर को बना या बिगाड़ सकता है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कानून गेंदबाजों पर लगा धब्बा हटाता है। वास्तव में, वे कह रहे हैं कि बल्लेबाज को रन आउट करें। कई गेंदबाजों को लगता है कि हमारे बल्लेबाज खुद परेशान हो सकते हैं (अगर वे नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करते हैं)। उन्हें यह भी लगता है कि दुनिया उनके बारे में क्या कहेगी। यही डर उन्हें ऐसा नहीं करने पर मजबूर कर देता है।’
अश्विन ने आगे कहा, ‘मैं गेंदबाजों को फिर से बताना चाहता हूं। बल्लेबाज जो एक पैर उठाता है (क्रीज से जल्दी बाहर निकलने के लिए), वह आपके करियर को खत्म या बदल सकता है। स्ट्राइक पर बल्लेबाज छक्का लगा सकता है। यदि आप विकेट लेते हैं (रन आउट करके) तो आपका करियर ऊपर जा सकता है।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘अन्यथा स्ट्राइक लेने वाले बल्लेबाज के छक्के या रन लेने के कारण आप अगले मैच में टीम से बाहर हो सकते हैं। यह उस तरह का प्रभाव है। मैं गेंदबाजों से आग्रह करता हूं वे इस बारे में ज्यादा न सोचें। मेरा विचार है कि उन्हें इसे अपने पक्ष में इस्तेमाल करना चाहिए।’
बता दें, क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने मार्च 2022 के शुरुआती हफ्ते में क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए थे, जिसमें विवादित मांकड़ आउट को लेकर भी नियमों में बदलाव किए गए थे। मांकडिंग को अब वैध करार दिया गया है।
इससे पहले इस नियम को लेकर काफी विवाद हो चुका है। रविचंद्रन अश्विन समेत कई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मांकडिंग के तहत आउट किया। उसके बाद उन्हें खेल भावना को लेकर आलोचना भी सुननी पड़ी।
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2019 में नॉन-स्ट्राइकर जोस बटलर को रन आउट कर दिया था। इसके बाद बहुत से क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उन पर क्रिकेट की भावना के खिलाफ जाने का आरोप लगाया था। आईपीएल 2022 में अश्विन और बटलर दोनों एक ही टीम (राजस्थान रॉयल्स) की ओर से खेलेंगे।