भारत और श्रीलंका के बीच कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साथी खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की भी टीम में जगह पक्की नहीं है, क्योंकि बेंच स्ट्रेंथ काफी है। उन्होंने साथी खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन करने की गुजारिश की। अजिंक्य रहाणे के बारे में कप्तान कोहली ने कहा, किसी भी फॉर्मेट में अगर आपको जगह बनानी है तो प्रेशर होगा। इस वजह से हम खिलाड़ियों से कहते हैं कि वह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाएं। शिखर धवन कुछ महीनों पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और उनका परफॉर्मेंस हर किसी किसी ने देखा। रहाणे यह जानते हैं कि इस वक्त वह तीसरे ओपनर हैं और हम जल्द ही उन्हें इस जगह खिलाएंगे। कोहली ने कहा कि हमने कई बार उन्हें मिडिल अॉर्डर में शिफ्ट किया है, जो सही नहीं है। कप्तान ने कहा कि रहाणे को जितने मौके मिले, उन्होंने उसे भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मैन अॉफ द सीरीज थे।
प्लेइंग इलेवन में जारी कॉम्पिटिशन के बारे में कोहली ने के एल राहुल और मनीष पांडे पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी चोट के कारण मनीष पांडे को जगह मिली। लेकिन राहुल मिडिल अॉर्डर में जरूर होंगे। हम टेस्ट, टी20 और वनडे में पहले से तय पैटर्न पर नहीं चलेंगे। कोई भी किसी भी नंबर पर खेल सकता है। मनीष ने भी अवसरों का भरपूर फायदा उठाया है। उन्होंने अॉस्ट्रेलिया में शतक भी जड़ा था। इन दोनों ही खिलाड़ियों के मिडिल अॉर्डर में जगह बनाने के लिए मशक्कत करनी होगी।
गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका को उसी से घर में 3-0 से मात दी थी। टीम इंडिया दूसरी टीम है, जिसने श्रीलंका को उसी के घर में सीरीज में हराया है। टेस्ट सीरीज में दो बार श्रीलंका पारी के अंतर से हारा है। विराट कोहली विदेश में सौरव गांगुली के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान भी बन गए हैं।

