टीम इंडिया के मुख्य कोच का चयन अब तक नहीं हो पाया है। बीसीसीसीआई ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि फिलहाल नए कोच को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। सीएसी अब तक इस पर बातचीत कर रही है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच चुन लिया गया है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमें उन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो झूठ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि कब कोच का नाम घोषित किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि सीएसी सदस्य इस बारे में बातचीत कर रहे हैं और वह कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हम इस मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील हैं। इस पद की दौड़ में शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत शामिल हैं।

आपको बता दें कि अनिल कुंबले से पहले जून 2016 तक रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के कोच थे। उनकी निगरानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 2-1 से हराकर टेस्ट मैच सीरीज जीती थी। यह कुमार संगाकारा की फेयरवेल सीरीज भी थी। इसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने घर में साउथ अफ्रीका को 3-0 से मात दी। लेकिन भारत को टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत टीम को अॉस्ट्रेलियाई दौरे पर 4-1 से करारी मात मिली। लेकिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए पहली बार टी20 सीरीज में अॉस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 3-0 से मात दी थी।

इसके बाद भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। इसके बाद बांग्लादेश को हराकर एशिया कप पर कब्जा किया। 2016 में शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें मौजूदा चैम्पियंन वेस्टइंडीज ने मात दी थी।