Irfan Pathan picks India playing XI vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में भारत के लिए सब कुछ आसान नहीं होने वाला है, लेकिन टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है उससे भारतीय टीम कंगारू टीम को मात दे सकती है। इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल में 16 खिलाड़ी हैं और सबके सब मैच विजेता हैं, लेकिन भारत को एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का साथ उतरना होगा। अब पहले मैच में भारत की वो कौन सी बेस्ट प्लेइंग इलेवन होगी जो कंगारू टीम को हरा सकती है उसका चयन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने किया।
इरफान ने नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में नहीं दी जगह
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पहले टी20 मुकाबले के भारतीय टीम का चयन किया और उन्होंने अपनी टीम में कुलदीप यादव पर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह देते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। इरफान में अपनी टीम में नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह को भी जगह नहीं दी। वहीं उन्होंने विकेटकीपर के रूप में टीम में संजू सैमसन को जगह दी जबकि जितेश शर्मा को उन्होंने इस टीम का हिस्सा नहीं बनाया।
इरफान के मुताबिक कैनबरा की पिच को देखते हुए भारतीय टीम एक कम स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। उन्होंने अपनी टीम में अभिषेक और गिल को ओपनर के रूप में चुना जबकि इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, संजू सैमसन को बैटिंग क्रम में रखा। ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे को शामिल किया। वहीं बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने टीम में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को जगह दी।
पहले टी20 मैच के लिए इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
