देवधर ट्रॉफी का आगाज 24 जुलाई से पुडुचेरी में हो रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले नितीश राणा को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आईपीएल में नितीश ने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है।

टीम इंडिया में वापसी का मौका

50-50 ओवर फॉर्मेट की देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी मिलने के बाद नितीश राणा के पास राष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने का एक सुनहरा मौका होगा। बता दें कि 29 साल के नितीश राणा 2021 में श्रीलंका दौरे पर एक वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 में उन्होंने 15 और वनडे में 7 रन बनाए हैं। राणा तभी से टीम इंडिया से बाहर हैं।

राणा ने आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

नितीश राणा ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही उन्होंने कप्तानी से भी प्रभावित किया था, जिसके आधार पर ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। नितीश राणा ने आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर के लिए खेलते हुए 14 मैच में 140.95 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्द्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

प्रभसिमरन और हर्षित को भी मिली जगह

नॉर्थ जोन की टीम में अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। ये तीनों हालांकि 13 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में होने वाले एमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं। भारत के टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की स्थिति में वे देर से उत्तर क्षेत्र की टीम से जुड़ेंगे।

देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम

टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधू, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडेय।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ। भाषा
सुधीर पंत