Nitish Rana out of IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतिश राणा इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए। नीतिश के बाहर होने के बाद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह टीम में साउथ अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया है। लुआन को राजस्थान ने अपनी टीम में उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
नीतिश ने 11 मैचों में बनाए थे 217 रन
नीतिश राणा ने इस सीजन में राजस्थान के लिए 11 मैच खेले थे और इन मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 217 रन बनाए थे। नीतिश का बेस्ट स्कोर इस सीजन में 81 रन था जबकि उनका औसत इन मुकाबलों में 21.70 का था। नीतिश ने इस सीजन में 161.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। 11 मैचों में उन्होंने 27 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे। नीतिश को राजस्थान ने इस सीजन में 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
लुआन साउथ अफ्रीका के अनकैप्ड बाएं हाथ के ओपनर और विकेटकीपर हैं। लुआन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में राजस्थान की टीम पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हैं। 19 साल के लुआन ने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 911 रन बनाए हैं और इन मैचों में उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 प्रारूप में लुआन का बेस्ट स्कोर 97 रन रहा है। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 147.17 का रहा है।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है राजस्थान
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन खराब रहा है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन इंजरी की वजह से इस सीजन के ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाए और उनकी जगह टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं। राजस्थान ने अब तक 12 मैच खेले हैं और इन मैचों में इस टीम को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि 9 मैचों में हार मिली है। खबर लिखे जाने तक राजस्थान के 6 अंक थे और अंकतालिका में ये टीम 9वें नंबर पर थी।