सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में ग्रुप ए के सुपर लीग मुकाबले में मध्य प्रदेश ने आंध्रा को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में आंध्रा को बेशक हार मिली, लेकिन इस टीम के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही हैट्रिक भी ली।

नितीश ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम से हटा दिया गया था। इस मैच में आंध्रा पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 112 के स्कोर पर सिमट गई तो वहीं इसके बाद मध्यप्रदेश ने 17.3 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत का बुरा हाल, पाकिस्तान से भी नीचे; न्यूजीलैंड को हुआ फायदा

नितीश रेड्डी ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

आंध्रा की तरफ से नितीश रेड्डी ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने हर्ष गवाली, हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार को आउट करते हुए अपनी हैट्रक पूरी की। वहीं नितीश रेड्डी ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए 3 चौकें की मदद से 25 रन की पारी भी खेली। आंध्रा के लिए नितीश के अलावा एस भरत ने 39 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली।

IND vs SA: तिलक वर्मा ने 5 छक्का लगा वर्ल्ड क्रिकेट में मचा दिया तहलका और बने नंबर 1, देखते रह गए सूर्यकुमार यादव

इस मैच में मध्यप्रदेश को जीत के लिए बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन इस टीम ने भी 6 विकेट गंवा दिए। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 22 रन जबकि ऋषभ चौहान ने 47 रन तो वहीं राहुल बॉथम ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा आंध्रा के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए शिवम शुक्ला ने 4 तो वहीं त्रिपुरेश सिंह ने 3 विकेट लिए।