India Playing XI vs Australia for second T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर यानी शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। पहले मैच में बारिश ने भारत की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया जरूर जीत दर्ज करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं जो भारत के लिए बड़ा झटका है। यानी वो कम से कम पहले तीन मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं मेलबर्न की कंडीशन को देखते हुए भारत दूसरे टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना
मेलबर्न में आम तौर पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शायद अर्शदीप की वापसी हो सकती है। अगर अर्शदीप की टीम में वापसी होती है तो फिर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से कोई एक ही अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि भारत कोई बदलाव ना भी करे।
दूसरे टी20 मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन होंजे जबकि शिवम दुबे और अक्षर पटेल दो ऑलराउंडर होंगे। दूसरे मुकाबले के लिए टीम में तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव पर तरजीह दी जा सकती है।
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।
