India cricket team for Australia Tour 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया। इस दौरे पर भारतीय टीम पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए जिस भारतीय वनडे टीम का चयन किया गया है उसमें ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी जगह दी गई और वो पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल हुए हैं।
नितीश रेड्डी को पहली बार मिली वनडे टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी गई तो वहीं नितीश कुमार रेड्डी को वनडे टीम में क्यों जगह दी गई इसके बारे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया। जडेजा के बारे में अगरकर ने कहा कि जडेजा भारत की वनडे स्कीम ऑफ थिंग्स में हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को देखते हुए उन्हें फिलहाल इस टीम में जगह नहीं दी गई है।
अगरकर ने कहा कि हम वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तरफ भी देख रहे हैं और टीम में अभी अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर भी हैं जिन्हें हम भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं इसकी वजह से जडेजा के नाम पर विचार नहीं किया गया। नितीश कुमार रेड्डी के बारे में अजीत अगरकर ने कहा कि हमने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में देखा है और हम उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी देखना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में हार्दिक पंड्या को इंजरी की वजह से शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह ही नितीश कुमार रेड्डी को टीम में मौका दिया गया है जो टीम के लिए बल्लेबाज और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा विकल्प साबित होंगे। वहीं इस दौरे पर खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी नितीश कुमार रेड्डी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेष शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।