पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजू सैमसन को टी20 विश्व कप टीम में चयन नहीं करने के बाद दबाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया। वह ऑस्ट्रेलिया में एक्स फैक्टर साबित हो सकते थे। गौरतलब है कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में तरजीह गी गई। 27 वर्षीय युवा खिलाड़ी को रिजर्व में भी जगह नहीं मिली। वह अब तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए की अगुआई करेंगे।

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “संजू की काफी फैन फॉलोइंग है। ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाजी शैली आपको एक्स-फैक्टर देती। उछाल वाले विकेटों पर संजू से बेहतर कोई नहीं खेलता…संजू को अब (न्यूजीलैंड के खिलाफ) इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई इतने दबाव में आ गया कि संजू को भारत ए की कप्तानी सौंप दी गई।”

संजू सैमसन के पास अच्छा मौका

कनेरिया ने आगे कहा, “किसी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है, चाहे वह किसी भी कैटेगरी की हो। संजू सैमसन के लिए यह काफी अच्छा मौका है। अगर वह कप्तान के तौर पर इंडिया ए को सीरीज जीता देते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।” न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अनौपचारिक एकदिवसीय सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है। श्रृंखला के अगले दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक को भी टीम में जगह दी गई है।

सैमसन के प्रदर्शन पर नजर

सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी अगुआई में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने 17 मैचों में 28.63 के औसत और 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। 55 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे।इस साल छह टी20 आई मैचों की पांच पारियों में सैमसन ने 44.75 की औसत से 179 रन बनाए है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। सैमसन ने छह वनडे में 43.33 की औसत से 130 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला।

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज से नवदीप सैनी बाहर

बीसीसीआई ने कहा कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र के बीच चल रहे दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के पहले दिन ग्रोइन इंजरी के कारण भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच आगामी तीन मैचों की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। भारत ए टीम में सैनी की जगह ऋषि धवन को शामिल किया गया है। सैनी अब एनसीए में रिहैब करेंगे।