Nidahas Trophy 2018 Schedule: बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के बीच मार्च में खेले जाने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी 6-18 मार्च तक खेली जाएगी। श्रीलंका के 70वें वर्ष की आजादी के जश्न में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच राउंड रॉबिन के रूप में खेले जाएंगे। इसमें शामिल हर टीम एक-दूसरे से दो बार मुकाबला करेगी और शीर्ष की दो टीम 18 मार्च को एक-दूसरे से फाइनल में भिड़ेंगी। सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया द्वारा प्रायोजित प्रीमियम स्पोर्ट टीवी चैनल डीस्पोर्ट पर इन मैचों का प्रसारण भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से देखा जा सकता है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। वहीं दिनेश कार्तिक सीनियर विकेटकीपर होंगे जबकि दिल्ली के ऋषभ पंत को अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। उनके स्थान पर तमिलनाडु के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया है।
पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच छह मार्च को कोलंबो में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच आठ मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच, तीसरा मैच 10 मार्च को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। इसके बाद 12 मार्च को श्रीलंका और भारत एक बार फिर आमने-सामने होंगे। 14 मार्च को भारत की टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। श्रीलंका और बांग्लादेश 16 मार्च को आमने-सामने होंगे। इस सीरीज का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा, जो सीरीज की विजेता टीम की घोषणा करेगा।
बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, तमीम इकबाल खान, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्तफ़ीजुर्र रहमान, रुबेल हुसैन, तास्किन अहमद, अबू हैदर रोनी, अबू जाशे राही, अमीर हुक, मेहदी हसन मिरज, नूरुल हसन सोहन,नाजमुल इस्लाम अपु।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
शिड्यूल:
6 मार्च – श्रीलंका बनाम भारत
8 मार्च – बांग्लादेश बनाम भारत
10 मार्च- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
12 मार्च- भारत बनाम श्रीलंका
14 मार्च – भारत बनाम बांग्लादेश
16 मार्च – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
18 मार्च – फाइनल
*सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) में शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।