साओ पाउलो। निको रोसबर्ग ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन की एक गलती का पूरा फायदा उठाकर ब्राजील ग्रां प्री जीत ली और इस साल की विश्व चैम्पियनशिप जीतने की उम्मीदें भी बरकरार रखी ।
रोसबर्ग ने हैमिल्टन के लगातार पांच जीत के सिलसिले को तोड़ा और अंकों का अंतर भी 24 से घटाकर 17 कर लिया । अब सत्र की आखिरी रेस 23 नवंबर को अबुधाबी में होनी है जिसमें दोहरे अंक दिये जायेंगे ।
जर्मन ड्राइवर रोसबर्ग ने ब्राजील ग्रां प्री के अभ्यास सत्र में भी बाजी मारी थी और इस सत्र में 10वीं बार पोल पोजिशन हासिल की । वह हैमिल्टन से 1 . 457 सेकंड आगे रहे जिसने बढत बनाने का एकमात्र मौका 29वीं लैप में गंवा दिया ।
हैमिल्टन ने स्वीकार किया ,‘‘ मैने रेस के बीच में बड़ी गलती की । लेकिन कार बेहतरीन थी और सभी ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया ।’’
विलियम्स के ड्राइवर ब्राजील के फेलिपे मास्सा तीसरे स्थान पर रहे जबकि मैकलारेन के जेंसन बटन चौथे और रेडबुल के सेबेस्टियन वेट्टल पांचवें स्थान पर रहे ।