वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को 19 जनवरी से दुबई में शुरू हो रही इंटरनेशनल टी20 लीग में एमआई एमिरेट्स टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। पोलार्ड को राशिद खान की जगह एमआई केपटाउन का कप्तान नियुक्त किया है। राशिद चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। मुंबई फ्रेंचाइजी ने एमआई अमीरात की कप्तानी निकोलस पूरन के हाथों में सौंपी है।

अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

एमआई केपटाउन के लिए नहीं खेलेंगे राशिद!

रविवार को MI केपटाउन ने एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि कीरोन पोलार्ड SA20 लीग में एमआई केपटाउन की कप्तानी करेंगे। वह चोटिल राशिद खान की जगह इस टीम की कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा है, “राशिद खान अभी चोट से उबर रहे हैं और खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। एमआई केपटाउन उनके शीघ्र फिट होने की कामना करता है।’’

IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली T20WC 2024 में खेलेंगे या नहीं, पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

ILT20 में MI एमिरेट्स की कप्तानी से हटाए गए पोलार्ड

वहीं दूसरी तरफ पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने एमआई एमिरेट्स की कप्तानी से हटा दिया है। पोलार्ड पिछले सीजन में इस टीम के कप्तान थे, लेकिन अगले सीजन के लिए जो कि 19 जनवरी से शुरू हो रहा है उसके लिए निकोलस पूरन को मुंबई ने अपना कप्तान बनाया है। माना जा रहा है कि ILT20 और SA20 की तारीखों का टकराव होने के कारण मुंबई इंडियंस ने ऐसा किया है।

पोलार्ड ने दिखाए थे ‘बगावती’ तेवर

बता दें कि रविवार को कीरोन पोलार्ड अपनी इंस्टा स्टोरी की वजह से भी सुर्खियों में रहे थे। इंस्टाग्राम पर पोलार्ड ने एक Quote शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “जब बारिश बंद जाती है तो छाता एक बोझ लगने लगता है। ऐसे ही जब लाभ खत्म हो जाते हैं तो वफादारी भी खत्म हो जाती है।” पोलार्ड की इस पोस्ट को लेकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में फ्रेंचाइजी मालिकों पर यह तंज कसा है। पोलार्ड कहीं ना कहीं अंदरखाने इस बात से खुश नहीं हैं कि रोहित को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया।