Nicholas Pooran Left West Indies white ball Cricket Team’s Captaincy: निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप 2022 से टीम के पहले दौर में बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के सफेद गेंद (White Ball) के कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, पूरन ने स्पष्ट किया कि वह हार नहीं मान रहे हैं। निकोलस पूरन ने इस साल मई में कीरोन पोलार्ड से कप्तानी संभाली थी। निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 15 एकदिवसीय और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच में से सिर्फ 4-4 में ही जीत हासिल की।

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WORLD CUP) 2022 में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को पहले मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) ने चौंकाया। वेस्टइंडीज को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक जीत (जिम्बाब्वे के खिलाफ) के साथ अभियान समाप्त किया। वेस्टइंडीज की टीम पहले ही दौर में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गई थी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के हवाले से लिखा, ‘टी20 विश्व कप की भारी निराशा के बाद से मैंने कप्तानी (Captaincy) के बारे में काफी सोचा है। मैंने बहुत गर्व (Pride) और समर्पण के साथ भूमिका निभाई और पिछले एक साल में इसमें पूरी तरह से सब कुछ दिया है।’

पूरन ने कहा, ‘टी20 विश्व कप कुछ ऐसा है, जिससे हमें परिभाषित नहीं करना चाहिए। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज को मार्च और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों की तैयारी के लिए काफी समय देना चाहता हूं।’

निकोलस पूरन ने कहा, ‘कप्तानी छोड़ने का यह मतलब कतई नहीं है कि मैं हार मान गया। मैं महत्वाकांक्षी हूं। मेरी नजर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी करना अब भी एक सम्मान की बात है। इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में एक सहायक की भूमिका में अपने सेवाएं देने के लिए तत्पर हूं।’

हालिया दिनों में फॉर्म भी रही निकोलस के लिए चिंता की विषय (Nicholas Pooran’s Own Form Is Also Cconcern)

हाल के दिनों में निकोलस पूरन की खुद की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है। निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 94 रन बनाए हैं। पूरन टी20 विश्व कप में सिर्फ 5, 7 और 13 की पारी ही खेल पाए।

पूरन ने कहा, ‘मुझे इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं टीम को क्या दे सकता हूं। मैं पूरी तरह से चाहता हूं कि हम सफल हों और मैं टीम को सबसे अधिक क्या दे सकता हूं। मैं महत्वपूर्ण समय पर लगातार रन बनाने की भूमिका पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’

मैं निकोलस को धन्यवाद देना चाहता हूं: जिमी एडम्स (Jimmy Adams Said-I want To Thank Nicholas Pooran)

क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर जिमी एडम्स ने कहा, ‘सीडब्ल्यूआई (Cricket West Indies) की ओर से मैं निकोलस को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी सफेद गेंद की टीमों का नेतृत्व किया। उनके साथ बात करने के बाद मुझे पता है कि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे लिए उन्हें भविष्य में बड़ी भूमिका निभानी है।’