लगातार तीसरा मकाऊ ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को खुशी है कि पैर की चोट से उबरकर वे सफल वापसी कर सकीं। दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही सिंधू डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही जो उसका पहला सुपर सीरीज फाइनल था। इसके अलावा मकाऊ ओपन में उन्होंने सत्र का पहला खिताब जीता।

हैदराबाद की इस 20 वर्षीय खिलाड़ी की नजरें अब एक दिसंबर से शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड पर है। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन जीत थी। मैं इससे बहुत खुश हूं। अब मेरा अगला लक्ष्य इंडोनेशिया है। उन्होंने कहा कि मकाऊ में यह खिताब की हैट्रिक रही और कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा रहा। मितानी अच्छी खिलाड़ी है। मैं जापान ओपन में उससे हारी थी और मुझे खुशी है कि यहां उसे हरा सकी। उन्होंने कहा कि मैं दूसरे गेम में ही जीत जाती लेकिन निर्णायक मौकों पर दो स्मैश नेट के भीतर चले गए जो काफी निराशाजनक था। तीसरे गेम में हालांकि मैंने बढ़त बनाई और कायम रखी।

स्टेडियम के हालात के बारे में पूछने पर सिंधू ने कहा कि हर जगह शटल को भांपना मुश्किल होता है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि यह सभी के लिए समान था। आने वाले सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि जनवरी में आइबीएल खेलना है। इसके बाद सैयद मोदी, इंडियन ओपन वगैरह है। यह ओलंपिक साल है लिहाजा हर टूर्नामेंट अहम होगा और मैं उम्मीद करती हूं कि प्रदर्शन में लगातार सुधार आएगा।

इस सत्र में सिंधू का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा। बाएं पैर में फ्रैंक्चर के कारण वे आल इंग्लैंड चैंपियनशिप और इंडिया ओपन जैसे कई अहम टूर्नामेंट नहीं खेल सकीं। वापसी करने पर वह आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और चीनी ताइपे में जल्दी बाहर हो गई। उन्होंने ओलंपिक चैंपियन ली शुइरूई को हराया लेकिन जापान में मितानी से हार गईं। हालांकि वापसी करके उन्होंने डेनमार्क ओपन फाइनल में प्रवेश किया।

इस सत्र के बारे में सिंधू ने कहा कि यह ठीक रहा। चोट से आने के बाद प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हूं। डेनमार्क में फाइनल खेला जो मेरा पहला सुपर सीरीज फाइनल था और फिर मकाऊ में जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि सबसे दुखद यह था कि बढ़त बनाने के बाद मैं मैच हार रही थी और ऐसे कई मैच थे। चोट जीवन का हिस्सा है और उस पर नियंत्रण नहीं होता। मैं तीन-चार महीने खेल नहीं सकी जो काफी कठिन था। ऐसे में संयम जरूरी था ताकि दमदार वापसी हो सके। इसमें समय लगता है लेकिन मुझे वापसी की खुशी है।

भारतीय बैडमिंटन संघ ने मकाऊ ओपन जीतने पर पीवी सिंधू को 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने का एलान किया है। बाइ अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने कहा कि सिंधू ने फिर हमें गौरवान्वित किया है। हमें यकीन था कि वह खिताब बरकरार रखेगी। वह हमारी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है और उसका भविष्य उज्जवल है। हमें उस पर गर्व है और उम्मीद है कि वह भविष्य में और टूर्नामेंट जीतेगी।

विश्व सुपर सीरीज फाइनल से पहले फिट होने की उम्मीद: सायना

पैर की चोट से उबर रही विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सायना नेहवाल ने भरोसा जताया कि वे नौ दिसंबर से दुबई में शुरू हो रहे प्रतिष्ठित बीडब्लूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से पूर्व फिटनेस हासिल कर लेंगी। सायना ने कहा- मैं अब भी उबर रही हूं। मैं शत प्रतिशत फिट नहीं हूं। पर उम्मीद कर रही हूं कि जल्द की पूरी तरह से उबर जाऊंगी और इसके बाद मैं अपनी तैयारियों (विश्व सुपर सीरीज की) पर बात करूंगी। एक हफ्ते पहले दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सायना को स्कैन के दौरान पैर की चोट का खुलासा हुआ था और उन्हें कुछ हफ्तों के आराम की सलाह दी गई है।