टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है। दोनों मैदान पर जब साथ बल्लेबाजी करते हैं तो विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बने रहते हैं। वहीं, दोनों की दोस्ती की भी मिसाल दी जाती है। अपनी बल्लेबाजी के दम पर इन दोनों ने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया का अगला गब्बर और हिटमैन कौन है। इस सवाल का जवाब देना तो किसी के लिए भी आसान नहीं है लेकिन अब इसका पता चल गया है।

खास बात है कि इस सवाल का जवाब खुद रोहित और शिखर ने ही दिया है। दरअसल, ये दोनों स्टार जोड़ी गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पहुंचे थे। इस दौरान इन दोनों की पत्नी रितिका और आयशा भी मौजूद थीं। गौरव कपूर ने एक सवाल पूछा कि आप दोनों अब टीम के सीनियर खिलाड़ी बन गए हैं लेकिन आपको क्या लगता है कि आपके जूनियर्स में कौन आपकी तरह है। जिसका खेल, स्टाइल आपके जैसे हो।

इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है शिखर की जगह पंत लेगा। वो भी मुंहफट है, चीजों की फिक्र नहीं करता है, तगड़ा है बस उसकी हाइट कम है। वहीं, शिखर ने कहा कि रोहित के लिए मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ लेट बैट है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि अच्छी बात है कि आज के खिलाड़ी किसी की तरह नहीं बनना चाहते हैं वो जो हैं वैसा ही रहना चाहते हैं, जो अच्छी बात है।