न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्‍तान ने 2 रन से जीत हासिल की। एक समय पर कॉलिन मुनरो ने अपने शानदार अर्धशतक की बदौलत यह मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया था लेकिन एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया और टीम ने यह मैच 2 रन से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से हसन अली मैच के हीरो रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा इमद वसीम और शादाब खान को एक-एक विकेट मिला। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा कॉलिन मुनरो ने 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 58 (42) रन बनाए। उनके अलावा रॉस टेलर ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इससे पहले, मुकाबले में  कप्‍तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज महज 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने असिफ अली के साथ संभलकर खेलना शुरू किया और तकरीबन अर्धशतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन 45 रन के निजी स्कोर पर एडम मिलने ने आउट कर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट नुकसान पर 148 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा।

बताते चलें कि पाकिस्तान की टीम में उस्‍मान खान की जगह शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ, न्‍यूजीलैंड की टीम करीब सात महीने बाद कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल रही है। कीवी टीम के कप्‍तान केन विलियमसन ने कहा कि उन्‍होंने टीम में दो स्पिनर्स- ईश सोढ़ी और एजाज पटेल को जगह दी है। टिम साउदी और एडम मिलने तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। पटेल इस मैच से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं।

दोनों टीम इसी साल की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड में आमने-सामने आई थीं, जिसमें पाकिस्‍तान ने जीत हासिल की थी। संयुक्‍त अरब अमीरात में हो रहे मुकाबले में पाकिस्‍तान की नजर यहां अपने जीत के रिकॉर्ड को कायम रखने पर होगी। पाकिस्‍तान ने हाल ही में टी20 सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया है। पाकिस्‍तान की कोशिश होगी कि वह लगातार अपनी ग्‍यारहवीं सीरीज जीत सके।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: बाबर आजम, साहिबजादा फरहान, मो.हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हसन अली, इमद वसीम, शादाब खान व उस्मान खान।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: कॉलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्क चैपमैन, कोरे एंड्रेसन, कॉलिन डे ग्रैंडहोमी, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ऐजाज पटेल व लॉकी फर्गसन।

Live Blog

Highlights

    00:48 (IST)01 Nov 2018
    पाकिस्तान ने 2 रन से जीता मैच

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्‍तान ने 2 रन से जीत दर्ज की। इस मैच का रोमांच आखिरी गेंद बना रहा, लेकिन आखिर में हसन अली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को जीत हासिल हुई।

    00:34 (IST)01 Nov 2018
    न्यूजीलैंड को लगा 5वां झटका

    19वे ओवर की पहली गेंद पर हसन अली ने कोरे एंड्रेसन को आउट कर टीम को पांचवी सफलता दिलाई। कोरे एंड्रेसन 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।  यहां से टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन की जरूरत है।

    00:12 (IST)01 Nov 2018
    शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में गिरा न्यूजीलैंड का चौथा विकेट

    14वां ओवर शाहीन अफरीदी को सौंपा गया। इस मैच में अपना पहला ओवर डाल रहे शाहीन ने पाकिस्तान को चौथी सफलता दिलाई। उनकी चौथी गेंद पर रन चुराने के चक्कर में कॉलिन डे ग्रैंडहोमी 6 (6) के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। न्यूजीलैंज- 91/4 (14)

    00:06 (IST)01 Nov 2018
    न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

    कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन का विकेट खोया। विलियमसन 11 (16) रन बनाकर इमद वसीम का शिकार बने। टीम ने महज चार ओवर में 25 रन बनाकर अपने 2 विकेट खो दिए।

    00:01 (IST)01 Nov 2018
    कॉलिन मुनरो की अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीत करीब पहुंची न्यूजीलैंड टीम

    ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद भी कॉलिन मुनरो ने एक छोर से ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेदों पर 58 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। हालांकि 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब खान ने उन्हें असिफ अली के हाथों कैच आउट करा दिया। मुनरों ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 छक्के और 6 चौके जड़े।

    23:40 (IST)31 Oct 2018
    out Bowled!! हसन अली ने दिलाई टीम को पहली सफलता

    पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज हसन अली ने टीम को पहली सफलता दिलाई। एक छोर पर संभलकर खेल रहे ग्लेन फिलिप्स 12 (15) रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। न्यूजीलैंड- 50/1 (6)

    23:36 (IST)31 Oct 2018
    कॉलिन मुनरो ने बढ़ाई रनों की रफ्तार!

    न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है। कॉलिन मुनरो ने महज 18 गेंदों पर 27 रन बना लिए हैं जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। वहीं ग्लेन 12 (13) रन बनाकर दूसरे छोर पर जमे हुए हैं।

    23:24 (IST)31 Oct 2018
    न्यूजीलैंड की धीमी शुरुआत!

    न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी कॉलिन मुनरो और ग्लेन फिलिप्स ने शुरुआत से ही संभलकर खेलना शुरू किया। पहले ओवर में 3 और दूसरे ओवर में 5 रन आए। न्यूजीलैंड- 8-0 (2)

    23:07 (IST)31 Oct 2018
    न्यूजीलैंड की टीम को मिला 149 रनों का टारगेट

    शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टीम के 6 विकेट झटके। इसके बाद भी टीम संभलकर खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 148 रन जमा दिए। अब न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 149 रनों का टारगेट हासिल करना होगा।

    22:57 (IST)31 Oct 2018
    ईश सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी, एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को बनाया शिकार!

    18वां ओवर डालने आए ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड को एक ही ओवर में दो सफलताएं दिलाई। उन्होंने चौथी गेंद पर सरफराज को कैच आउट करा पलेवियन भेजा तो ओवर की आखिर गेंद पर फहीम अशरफ रन आउट हुए। पाकिस्तान- 123-6 (18)

    22:38 (IST)31 Oct 2018
    पाकिस्तान को चौथा झटका, 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे असिफ अली

    कॉलिन डे ग्रैंडहोमी को 15वां ओवर सौंपा गया। पहली गेंद पर एक रन आया। दूसरी गेंद पर कॉलिन डे ग्रैंडहोमी ने असिफ अली को विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया। असिफ 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर पलेवियन लौटे। पाकिस्तान- 101-4

    22:28 (IST)31 Oct 2018
    OUT!! अर्धशतक से चूके मोहम्मद हफीज

    12वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को मोहम्मद हफीज के रूप में तीसरा झटका लगा है। हफीज 45 रन बनाकर एडम मिलने का शिकार बने। पाकिस्तान- 85-3 (13)

    22:11 (IST)31 Oct 2018
    पाकिस्तान की खराब शुरुआत, महज 14 रन पर खोए 2 विकेट

    पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के टी-20 मैच में पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने महज 14 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। बाबर आजम 7 (9) और साहिबजादा फरहान 1 (8) रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम 7 (9) और साहिबजादा फरहान 1 (8) रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल आसिफ अली 10 (9) और मोहम्मद हफीज 31 (27) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पाकिस्तान- 56/2 (10)