Ind vs NZ 2nd ODI Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में 90 रनों की धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के दिन भारत ने इस दिन को खास बना दिया है और पहली बार इस अवसर पर जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। धवन और हिटमैन शर्मा ने कमाल की पारी खेलते हुए शतकीय साझेदारी की और टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद रायडू, कप्तान कोहली और एमएस धोनी की नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 325 रनों का लक्ष्य दिया है।
इसके जवाब में उतरी मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 146 रन के स्कोर पर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि निचले क्रम के खिलाड़ी ब्रेसवेल ने 57 रनों की तूफानी पारी खेलकर कुछ समय के लिए इस मुकाबले में जान जरूर डाली लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी न्यूजीलैंड की टीम 234 के स्कोर पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से कुलदीप ने 4 तो चहल ने 2 विकेट झटके वहीं शमी को 1 और भुवी को 2 सफलता मिली जबकि केदार जाधव ने इस मैच में बल्ले से भी सभी को प्रभावित किया और उन्हें एक सफलता भी मिली। भारत अब इस सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है।
Ind vs NZ Live Score Streaming – यहां देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
224 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को नौवां झटका लगा है। ब्रेसवेल शानदार 57 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। भारत इस विराट जीत से केवल 1 विकेट दूर है।
ब्रेसवेल ने निचले क्रम में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने केवल 35 गेदों नें अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 212 पर 8 विकेट है।
भारतीय टीम जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है। 34 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 189 रन है और उसने 8 विकेट खो दिए हैं। ऐसे में अब भारत को दो विकेट की तलाश है।
166 के स्कोर पर मेजबान टीम को सातवां झटका लगा है। निकल्स अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें शमी के हांथों आउट करा दिया है। कुलदीप की ये तीसरी सफलता है।
अगर न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे 130 गेंदों में अभी 168 रन बनाने होंगे। उसके खाते में सिर्फ 4 विकेट ही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर किस रणनीति के साथ ब्रेसबवेल और निकल्स बल्लेबाजी करते हैं।
कुलदीप की गेंद पर ग्रेंडहोम ने ऊंचा शॉट खेला लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े रायडू ने एक शानदार कैच लपककर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया और छठां झटका टीम को लगा।
25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 138 रन है जबकि उसकी आधी टीम पवेलियन में जा चुकी है। ऐसे में इस वक्त मेजबान टीम काफी मुश्किलों में दिख रही है। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।
अगर न्यूजीलैंड को इस मैच में वापसी करना है तो फिर उसे साझेदारी की जरूरत है आखिरकार लेथम और निकल्स के बीच साझेदारी पनप रही है। 24 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 134 रन है।
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 113 रन पर 4 विकेट है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर मेजबान टीम स्कोर को कहां तक ले जा पाती है। अब कुलदीप को गेंदबाजी पर लाया गया है।
धोनी की चीते सी फुर्ती ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है। अच्छी लय में दिख रहे रॉस टेलर 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केदार जाधव के नाम एक और सफलता दर्ज हो गई है।
तीन विकेट खोकर न्यूजीलैंड 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 100 रन हो गए हैं। लेथम और टेलर की जोड़ी से टीम को खासा उम्मीदें होगी।
जिस विकेट की तलाश भारत को थी आखिरकार चहल ने उसे दिला ही दिया। 14वें ओवर की पहली गेंद पर मनरो ने अपना विकेट गंवा दिया। मनरो 31 रन बनाकर 84 के स्कोर पर आउट हो गए हैं।
12 ओर के बहाद न्यूजीलैंड की टीम ने 72 रन बना लिए हैं और 2 विकेट उन्होंने खो दिए हैं। भारत अब जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना चाहेगी। मनरो का विकेट भारत के लिए काफी जरूरी है।
भारत ने 9 ओवर के बाद अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हुए विजय शंकर को आक्रमण पर बुलाया है। 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 54 रन पर 2 विकेट है।
शमी ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है और विलियम्सन 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 53 रन है।
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 33 रन बना लिए हैं। मनरो और विलियम्सन की जोड़ी मैदान में है वहीं भुवी और शमी अपना स्पेल कर रहे हैं।
5 ओवर के बाद 325 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 23रन है। गप्टिल को इस ओवर में भुवी ने चहल के हांथों आउट करा दिया है। इसी के साथ भारत को पहली सफलता मिली है।
पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी अपनी पारी का पहला और मैच का दूसरा ओवर लेकर आए हैं उनके इस ओवर से न्यूजीलैंडल ने 3 रन बनाए। 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10 रन है।
325 रनों के जवाब में जब मेजबान टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी तो देखना होगा कि आखिर भारतीय गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। शमी और भुवी से शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी।
टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को जीत के लिए 325 रनों का लक्ष्य मिला है। इस आखिरी ओवर से भारत ने 21 रन बनाए ।
18 गेंदों का खेल और बचा है ऐसे में इस 48वें ओवर से टीम इंडिया ने कुल 7 रन बनाए इसके बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 288 पर पहुंच गया है।
47 पर बल्लेबाजी कर रहे थे रायडू लेकिन फर्ग्यूसन की गेंद पर लंबा शॉट लगाने के चलते उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया है। अब देखना होगा कि वो एमएस धोनी इसकी कित तरह से भरपाई करती है।
भारत की पारी में 6 ओवर का खेल और बाकी है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया इन 36 गेंदों पर कितने रन बनाती है। अभी भारत का स्कोर 266 रन है।
43वें ओवर में भारत ने 250 के स्कोर को पार कर लिया है। धोनी और रायडू अभी क्रीज पर मौजूद हैं, ऐसे में अब भारत चाहेगी कि वो तेजी से रन बनाए और स्कोर को 300 के पार लेकर जाए।
कप्तान कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है। कोहली 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 238 रन है। धोनी उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
रायडू और कोहली के बीच अब 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है वहीं टीम इंडिया का स्कोर 36 ओवर के बाद 212 रन पर पहुंच गया है। देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया कितना लक्ष्य मेजबान टीम को देती है।
35वें ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 200 रनों का आंकड़ा छू लिया है। कप्तान कोहली-रायडू की जोड़ी मैदान में है।
जिस तरह की शुरुआत टीम इंडिया को मिली है अब सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद उम्मीद होगी कि वो रायडू और कोहली उसे आगे लेकर जाएं और टीम का स्कोर 300 के पार तक पहुंचाए।
इस मैच में रोहित शर्मा कमाल की लय में दिख रहे थे लेकिन ग्रेंडहोम ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और 87 रन बनाकर वो आउट हो गए। विराट-रायडू की जोड़ी मैदान में है।
28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 166 पर पहुंच गया है। वहीं रोहित शर्मा अब 85 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि कोहली उनका साथ निभा रहे हैं।
154 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है। अच्छी लय में दिख रहे धवन 66 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हालांकि उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है।
टीम इंडिया ने 150 रनों का आंकड़ा छू लिया है। रोहित शर्मा 80 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं धवन 65 पर खेल रहे हैं।
रोहित के बाद अब धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पिछले मैच में भी धवन ने कमाल की 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 124 पर पहुंच गया है।
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है।
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है।
टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत पा ली है। रोहित-धवन दोनों ही कमाल की लय में दिख रहे हैं और 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 88 रन पर पहुंच गया है।
भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी उसे वैसी शुरुआत धवन औऱ रोहित ने दिला दी है। 12 ओवर के बाद अब भारत का स्कोर 66 रन पर पहुंच गया है।
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 56 रन पर पहुंच गया है और दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं। रोहित जहां 30 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं धवन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित-धवन दोनों ही अपनी पारियो को एक समान रूप से चला रहे हैं। 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41 रन है और धवन-रोहित ने 20-20 रन बनाए हैं।
6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 31 रन हो गया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज नें संभली हुई शुरुआत की है।