NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने 156 रन की जबरदस्त पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 33वां शतक था। केन विलियमसन ने ये कमाल हैमिल्टन ने सेडॉन पार्क मैदान पर किया और इस शतकीय पारी के बाद उन्होंने 147 साल के टेस्ट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो किसी ने भी नहीं बनाया था।

इस मैच में (तीसरे टेस्ट) न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड पर 423 रन से बड़ी जीत मिली, लेकिन इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत लिया। मिचेल सैंटनर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए तीसरे टेस्ट का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रुक जिन्होंने 3 मैचों में 350 रन बनाए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में केन ने सबसे ज्यादा 395 रन बनाए।

एक ही मैदान पर लगातार 5 शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने केन

केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल इतिहास में एक ही मैदान पर लगातार पांच शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस मैदान पर पिछले पांच टेस्ट मैचों में विलियमसन ने शतकीय पारी खेली और किसी एक मैदान पर लगातार 5 टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने।

केन ने हैमिल्टन में साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी जबकि साल 2019 में ही इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने साल 2020 में वेस्टइंटीज के खिलाफ 251 रन की पारी खेली थी जबकि साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2024 में ही उन्होंने अब इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन की पारी खेली।

टेस्ट में एक ही मैदान लगातार सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज

केन विलियमसन, सेडन पार्क, हैमिल्टन- 5
महेला जयवर्धने, कोलंबो, एसएससी- 4
डॉन ब्रैडमैन, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड- 4
माइकल क्लार्क, एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड- 4
डेनिस क्रॉम्पटन, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम- 4
मार्टिन क्रो, बेसिन रिजर्व्स, वेलिंगटन- 4
सुनील गावस्कर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई- 4
जैक कैलिस, किंग्समीड स्टेडियम, डरबन- 4
मिस्बाह-उल-हक, जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी- 4
गैरी सोबर्स, किंग्स्टन, जमैका- 4

केन विलियमसन ने तोड़ा यूनिस खान का रिकॉर्ड

केन विलियनसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 33वां शतक पूरा किया और उन्होंने ये कमाल 186वीं पारी में किया। अब वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी खेलकर 33 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गे और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 194 पारियों में किया था।

सबसे कम पारियों में 33 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

178 – रिकी पोंटिंग
181 – सचिन तेंदुलकर<br>186 – केन विलियमसन
194 – यूनिस खान
199 – कुमार संगकारा/स्टीव स्मिथ

इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।