दो टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबले में अच्छी शुरुआत हासिल की है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट चार दिन के भीतर आठ विकेट से और दूसरा तीन दिन के भीतर 323 रन से जीता था। हालांकि कीवी टीम अब पलटवार के मूड में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 315 रन बना लिए। मिचेल सेंटनेर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और वह 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विल ओराउरकी ने खाता नहीं खोला है। यह टेस्ट मैच कीवी दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी के करियर का आखिरी मुकाबला।

टॉम लैथम और विल यंग की साझेदारी

न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी आठ ओवरों में 76 रन बनाये। इससे पहले टॉम लैथम और विल यंग ने पहले विकेट की साझेदारी में 105 रन जोड़े। पहली बार मेजबान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की जो सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त पहले ही ले चुका है।

बुमराह को टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए, आखिर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने क्यों इंडियन स्पीड स्टार को दी ऐसी दी सलाह

इंग्लैंड ने जीता था टॉस

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 93 रन था। लैथम और यंग ने पहले विकेट के लिये 105 रन जोड़े। यंग ने 42 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिये और बिना शतक के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह स्टीफन फ्लेमिंग के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने।

रचिन रविंद्र 18 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर गली में बेन डकेट को कैच दे बैठे। केन विलियमसन ने 44 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (14), ग्लेन फिलिप्स (पांच ) और टॉम ब्लंडेल (21 ) के विकेट जल्दी गंवा दिये।

सेंटनेर और मैट हेनरी ने आठवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े। हेनरी के आउट होने पर टिम साउदी अपना 107वां और आखिरी टेस्ट खेलने उतरे। साउदी इस मैच के बाद खेल से विदा लेने जा रहे हैं। इंग्लैंड के फील्डरों ने उनके उतरने पर गार्ड आफ आनर दिया। उन्होंने दस गेंद में 23 रन बनाये।