विल यंग के 105 रन और टॉम लाथम के 92 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण 30-30 ओवर के किये गये पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 रन से जीत हासिल की। यंग और लाथम ने तीसरे विकेट के लिए ऐसे समय में 176 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने अपने दो विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिये थे। बल्ले से धमाल मचाने के बाद यंग ने इस मुकाबले में कमाल का कैच भी लपका।

विल यंग का शानदार कैच

बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी। 26वां ओवर करने आए एडम मिल्न। ओवर की आखिरी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी। उस जगह मौजूद यंग ने हवा में छलांग लगाई। एक हाथ से कैच लपका। गेंद में हाथ आते ही वह मैदान पर गिर गए। हालांकि विल ने खुद को संभाला और गिरते हुए भी बाउंड्री से शरीर को लगने नहीं दिया।

गेंदबाज भी रह गए हैरान

मिल्न को भी यह कैच देखकर यकीन नहीं हो रहा था। उनका मुंह खुला का खुला रह गया। बाकी खिलाड़ियों ने विल यंग को गले से लगा लिया। शोरिफुल इस्लाम 8 गेंदों में पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

न्यूजीलैंड को मिली जीत

न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सात विकेट पर 239 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में विश्व कप में टीम के स्टार रहे रचिन रविंद्र और अनुभवी हेनरी निकोल्स के विकेट खो दिये जो खाता भी नहीं खोल सके। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस पद्धति से बांग्लादेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 30 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज जोश क्लार्कसन ने पदार्पण में 24 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी ने दो दो विकेट चटकाये।