साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। दरअसल, जैमीसन की पीठ में एक नया स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है जिस कारण वह कम से कम 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। जैमीसन को नई चोट उसी जगह पर लगी है जहां उनकी पिछले साल सर्जरी हुई थी। जैमीसन की इंजरी न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि जैमीसन अब टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे।
जैमीसन ने दोबारा सर्जरी कराने से किया इनकार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में जैमीसन ने 6 विकेट हासिल किए थे। उसी मैच में उनकी पीठ में चोट लगी थी। मैच के बाद स्कैन कराया गया तो उनकी नई इंजरी का पता चला। इस इंजरी ने जैमीसन को कम से कम 6 महीने के लिए बाहर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जैमीसन ने पिछले साल फरवरी में पीठ के उसी हिस्सा का ऑपरेशन कराया था जहां अब चोट लगी है। हालांकि उन्होंने इस बार सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया है। 29 साल के जैमीसन ने कहा कि वह सर्जरी नहीं कराएंगे।
चोट से नाता है पुराना
काइल जैमीसन का चोट से नाता पुराना है। न्यूजीलैंड का यह स्टार गेंदबाज जून 2022 में चोटिल होने के बाद मैदान पर वापस आया था, लेकिन वापसी से ठीक पहले उन्हें ऐसी इंजरी हुई जिसके कारण सर्जरी के लिए जाना पड़ा और उन्हें कुछ महीनों के लिए बाहर होना पड़ा। भले ही उन्होंने रिकवरी के बाद तीनों फॉर्मेट में सफल वापसी की, लेकिन नई इंजरी के कारण वह 2024 में दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
काइल जैमीसन का इंटरनेशनल करियर
2020 में डेब्यू करने के बाद से जैमीसन ने 19 टेस्ट मैचों में 19.73 की औसत से 80 विकेट लिए हैं। जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 वनडे और 13 ही टी20 मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 14 और 10 विकेट हासिल किए हैं। जैमीसन ने जल्द मैदान पर वापसी की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि मैं अभी 29 साल का हूं और मुझमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है।