New Zealand squad for Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया जिसमें तेज गेंदबाज बेन सियर्स और विल ओ’रूर्के के अलावा ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को भी शामिल किया गया। इस टूर्नामेंट के लिए बेन सियर्स को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है जो कीवी टीम के लिए एक टेस्ट और 17 टी20 मैच खेल चुके हैं। विल ओ’रूर्के ने भी सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है, लेकिन टेस्ट प्रारूप में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

मिचेल सैंटनर करेंगे टीम की कप्तानी

इस टूर्नामेंट में कीवी टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे जबकि नाथन स्मिथ टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे जो निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं साथ ही तेज गेंदबाजी भी करते हैं। नाथन स्मिथ इस टीम में काफी हद तक टिम साउथी की जगह को भरते हुए नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कीवी टीम को पाकिस्तान में होने वाले ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेना है और उसमें भी यही टीम खेलती हुई नजर आएगी। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका भी हिस्सा लेगा।

मिचेल सैंटनर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे तो वहीं इस टीम में केन विलियमसन और टॉम लाथम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। टीम में मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र और विल यंग भी हैं जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत के साथ वाले ग्रुप में रखा गया है। लॉकी फर्ग्यूसन अगर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज जैकब डफी को रिजर्व के रूप में रखा है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।