भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहला मैच विराट सेना ने 10 विकेट से गंवाया तो दूसरे मैच में कीवी टीम ने 7 विकेट जीत हासिल कर ली। इस सीरीज में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर कई सवाल उठे। यह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में मिली भारत को पहली सीरीज हार है। इसका नुकसान जहां भारतीय टीम को उठाना पड़ रहा है तो दूसरी ओर इस क्लीन स्विप से न्यूजीलैंड को प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है।
इस सीरीज को गंवाने के बाद भी इस चैंपियनशिप में भारत की बादशाहत पर तो कोई फर्क नहीं पड़ा है और अब भी वह पहले स्थान पर है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया अब भारत के करीब आ गया है। 9 मैच में से भारत ने 7 में जीत हासिल की है और 360 अंको के साथ वह पहले पायदान पर है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया के 296 प्वाइंट्स हैं। भारत पर क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम को पॉइंट टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है और टीम के टेस्ट सीरीज में 120 अंक बटोरने से कुल 180 पॉइंट हो गए जिससे टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
इस दूसरे मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 242 रन बनाए। जिसके जवाब में कीवी टीम की पहली पारी 235 के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं, दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में दिखी और 124 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था। इसको कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।