आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड में 4 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे से पहले एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट के कारण सीरीज के बाकि बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एडम मिल्ने को हैमस्ट्रिंग खिंचने की समस्या हुई है, जिस कारण वह सीरीज के आगामी 3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एडम मिल्ने को ट्रेनिंग कैंप में गेंदबाजी के दौरान चोट लगी है। गेंदबाजी के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया, जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया। मिल्ने वैसे टीम के साथ ही रहेंगे, लेकिन वह सीरीज के बाकि मैच नहीं खेल पाएंगे। एडम मिल्ने का चोटिल होकर सीरीज से बाहर होना उसकी विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भी एक झटका है, क्योंकि मिल्ने टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं और विश्व कप टीम में उनकी जगह तय थी।

बेन लिस्टर को मिली टीम में जगह

एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद टीम में बाएं हाथ के बेन लिस्टर को शामिल किया गया है। बेन लिस्टर पहले से ही टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद थे। लिस्टर केंट की तरफ से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। बेन लिस्टर का इंग्लैंड में खेलने का अनुभव न्यूजीलैंड को फायदा पहुंचाएगा।

रविवार को होगा दूसरा वनडे

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच की तरफ से कहा गया है कि बेन लिस्टर ने यूएई में और इंग्लैंड में वॉर्म अप मैचों में हमें प्रभावित किया है, हमें उम्मीद है कि वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहकर जारी रहेंगे। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा।

एडम मिल्ने का अंतरराष्ट्रीय करियर

न्यूजीलैंड के लिए 2010 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे एडम मिल्न ने 45 वनडे और 44 टी20 इंतरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनके नाम 50 और टी20आई में 47 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने लिस्ट ए में 121 विकेट लिए हैं।