न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हें फिट करने के हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है। सर्जरी के बाद से चल रही उनकी रिहैब प्रक्रिया को लेकर टीम के कोच गैरी स्टीड ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि विलियमसन तेजी से रिकवर कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह सेलेक्शन से पहले खुद को फिट कर लेंगे।

विलियमसन को टीम पूरा चांस देगी- गैरी स्टीड

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन की इंजरी पर अभी तक का बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि उनकी रिकवरी तय समय से काफी आगे चल रही है, इसलिए उमें पूरी उम्मीद है कि वह तय समय से पहले फिट हो जाएंगे और सेलेक्शन के वक्त उपलब्ध रहेंगे। कोच ने कहा है कि वह बहुत अच्छा कर रहा है और विश्व कप में शामिल होने का फैसला हम उन्हीं पर छोड़ते हैं। टीम उन्हें विश्व कप में शामिल होने के लिए हर तरह का चांस देगी।

सेलेक्शन के समय ही लिया जाएगा फैसला- कोच

न्यूजीलैंड के कोच ने कहा कि केन विलियमसन एक क्वालिटी प्लेयर हैं और हम चाहते हैं कि हम विश्व कप में उनके बिना ना जाएं। हम आखिरी फैसला उन्हीं पर छोड़ेंगे कि वह विश्व कप खेलने के लिए क्या कुछ कर पाते हैं। कोच ने कहा कि वैसे तो सेलेक्शन को लेकर अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि विलियमसन को लेकर हम आखिरी मिनट पर ही फैसला लेंगे। कोच का कहना है कि केन विलियमसन की उपलब्धता को देखते हुए सेलेक्शन भी देर से किया जाएगा।

आईपीएल में चोटिल हुए थे विलियमसन

आपको बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह तुरंत न्यूजीलैंड लौट गए थे। वहां उनकी एक सर्जरी हुई और उसी के बाद से वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। केन विलियमसन अपने करियर में अभी तक 3 बार विश्व कप खेल चुके हैं। 2019 आखिर विश्व कप में न्यूजीलैंड उनकी कप्तानी में फाइनल तक गई थी।