बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सिलहट में खेला जा रहा है। बांग्लादेशी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। मैच के चौथे दिन कीवी गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वह अब शक के घेरे में है और आरोप साबित होने पर उन्हें सजा भी मिल सकती है। उनका किया जुर्म कैमरे पर कैद हो गया।

गेंद पर थूक लगाने का आरोप

फिलिप्स पर मैच के दौरान गेंद पर थूक लगाने का आरोप लगा है। बांग्लादेश की पारी के 34वें ओवर के दौरान कैमरे पर फिलिप्स दिखाई दिए जिनके हाथ में गेंद थी, वह उसपर थूक लगाते हुए दिखाई दिए। उस समय किसी ने शिकायत नहीं की हालांकि बाद में बांग्लादेश की ओर से शिकायत की गई। बांग्लादेश के टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने फॉर्थ ऑफिशियल से इसकी शिकायत की। नफीस ने कहा कि उन्होंने फुटेज देखी है। अब तक फिलिप्स सजा पर कोई फैसला नहीं किया गया।

नजमुल हुसैन शंटो का शतक

मैच की बात करें तो नजमल हुसैन शंटो कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में ही शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने, जिससे उनकी टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। शंटो के नाबाद 104 रन की मदद से बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 212 रन बनाए थे और उसने 205 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

खराब रोशनी के कारण जल्द खत्म हुआ खेल

इसके बाद लगातार तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा। इससे पहले तीसरे दिन आठ विकेट पर 268 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी और काइल जैमीसन ने टीम का स्कोर 317 रन तक पहुंचा और उसे सात रन की बढ़त दिलाई। साउदी ने 62 गेंद में 35 और जैमीसन ने 70 गेंद में 23 रन बनाये । अनियमित गेंदबाज मोमिनुल हक ने दोनों विकेट लेकर कीवी पारी का अंत किया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी ने 310 रन बनाए थे।