वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर कुछ अनिश्चितता सामने आई है और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाे मैच की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि इस वर्ल्ड कप में कुछ मैचों में बदलाव किया जाएगा क्योंकि 2-3 पूर्ण सदस्य बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया है। जय शाह के इस बयान से साफ है कि शेड्यूल में कुछ बदलाव होंगे और नए शेड्यूल का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।

पीने के लिए दर्शकों को मिलेगा मुफ्त पानी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों को देखने के लिए जो दर्शक मैदान पर आएंगे उनके लिए इस बार पीने के पानी का फ्री इंतजाम किया जाएगा। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि मैदान पर पीने के पानी की व्यवस्था फ्री हो। अगर दर्शकों को पीने के लिए फ्री पानी स्टेडियम में मिलेगा तो इससे उनकी काफी बड़ी समस्या हल हो जाएगी। पहले स्टेडियम में दर्शकों को पीने के पानी खरीदना पड़ता है।

वहीें जय शाह ने साफ कर दिया है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। बुमराह के पूरी तरह से फिट होने का मतलब है कि वो आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे और वहां पता लग पाएगा कि उनकी फिटनेस की क्या स्थिति है। बुमराह इन दिनों एनसीए में हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। बुमराह काफी लंबे वक्त से टीम इंडिया से अपनी इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे।

जय शाह द्वारा की गई घोषणा की मुख्य बातें

1) विश्व कप का संशोधित कार्यक्रम 2-3 दिनों में जारी होगा।
2) तीन सदस्य देशों ने अपने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है।
3) विश्व कप खेलों के दौरान दर्शकों के लिए मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं: बीसीसीआई