बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के गम से भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अब तक नहीं उबर पाए हैं। उन्होंने ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ में महेंद्र सिंह धोनी के किरदार जीने वाले इस अभिनेता के लिए बहुत ही दर्दनाक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सुशांत की पीठ में कई खंजर दिख रहे हैं। इस तस्वीर के बहाने उन्होंने सुशांत के दर्द को बयां करने की कोशिश की है।

इसमें उन्होंने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि बॉलिवुड के नेपोटिज्म, बुली और शोषण ने किस तरह से सुशांत को परेशान कर दिया था। यही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) की जगह सुशांत की ही फोटो लगा रखी है। उन्होंने कंगना रनौत के उस वीडियो को भी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह की खुदकुशी को हत्या करार दिया है। चहल ने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में सुशांत के साथ वह खुद दिख रहे थे।

चहल सुशांत को लेकर लगभग हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं। चहल ने अपनी नई इंस्टाग्राम स्टोरी में सुशांत को लेकर दिल छू लेने वाली पोस्ट की है। चहल की तस्वीर में सुशांत की पीठ में ढेरों खंजर लगे हुए हैं। इन खंजरों पर, नेपोटिज्‍म, बुली, बॉलीवुड, बैन, शोषण, बॉयकॉट… लिखा हुआ है। इस पर सुशांत का जवाब भी दर्शाया गया है। इसमें सुशांत कह रहे हैं, मैं ठीक हूं..।


चहल ने कंगना के जिस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा है, सुशांत की हत्या के बाद कई चीजें निकलकर आई हैं। मैंने कुछ इंटव्यू पढ़े हैं। कुछ लोगों से मैंने बात की है। उनके पिताजी का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन की वजह से वे परेशान थे। फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर का कहना है कि उनके दि‍माग को एक सिस्टेमैटिक तरीके से तोड़ने की कोशिश की गई है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड का कहना है कि वह सामाजिक रूप से की गई बेइज्जती को नहीं सहन कर पाए। अब मैं बताऊंगी कि मूवी माफिया ने न सिर्फ उनको बैन किया था, बल्कि कतरा-कतरा कर उनका दिमाग तोड़ा गया है।