नेपाल ने सोमवार(2 जून) को डंडी में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में स्कॉटलैंड को बेहद ही नाटकीय परिस्थितियों में हरा दिया। आखिरी ओवर की 5वीं गेंद के बाद दोनों टीमें जश्न मनाने लगीं। मैच की अंतिम गेंद पर नेपाल को 1 रन चाहिए था। ऐसा लगा कि स्कॉटलैंड को अंतिम विकेट मिल गया और मैच सुपर ओवर में चला गया, लेकिन अंपायर ने वाइड देकर टीम का दिल तोड़ दिया। इसके बाद नेपाल के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद दर्शक भी मैदान में पहुंच गए।
क्या हुआ नेपाल-स्कॉटलैंड मैच में
मैच का आखिरी ओवर बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट कर रहे थे। स्ट्राइक पर करन केसी थे। वॉट ने राउंड द विकेट जाकर गेंद लेग साइड की ओर फेंकी। गेंद खेलने के तुरंत बाद करन रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगे बगैर विकेटकीपर के पास चली गई। स्टंप के पीछे मैथ्यू क्रॉस गेंद को पकड़ने में विफल रहे और किसी तरह स्टंप को बिखरेने में सफल रहे। नेपाल के आखिरी खिलाड़ी रिजन ढकाल ने डाइव लगाई।
अंपायर ने दिया वाइड
स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए पिच के पास पहुंच गए। उन्हें यह समझने में कुछ सेकंड लगे कि अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया है। अंपायर की ओर दौड़ते हुए करन ने वाइड का इशारा देखा और अपना बल्ला उठाया। जश्न मना रहे वॉट और स्कॉटलैंड के अन्य खिलाड़ी हैरान रह गए। अब नेपाल की आखिरी जोड़ी जश्न मना रही थी।
दर्शक मैदान पर पहुंचे
इसके बाद दर्शक भी मैदान पर पहुंच गए। जीत के हीरो करन के पास नेपाल के अन्य खिलाड़ी आकर जश्न मनाने लगे। उन्हें कंधे पर उठा लिया गया। स्कॉटलैंड के खिलाड़ी निराश होकर मैदान से बाहर चले गए, क्योंकि उन्हें पता था कि यह वास्तव में वाइड थी और उनके पास चुनौती देने के लिए कुछ नहीं था।
स्कॉटलैंड ने 7 विकेट पर 296 रन बनाए
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज करन ने 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए, लेकिन ओपनर बल्लेबाज चार्ली टियर के 80 और फिनले मैक्रीथ के 55 रन की बदौलत स्कॉटलैंड ने 7 विकेट पर 296 रन बनाए। नेपाल की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और उसने लगातार विकेट गंवाए। उसका स्कोर 2 विकेट पर 152 रन से 7 विकेट पर 192 रन हो गया।
करन की शानदार पारी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने भीम शर्की, रोहित पौडेल और दीपेंद्र सिंह ऐरी के बड़े विकेट लिए। इसके बाद स्कॉटलैंड की जीत पक्की थी। फिर करन ने नेपाल की वापसी कराई। उन्होंने पहले गुलसन झा के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 30 गेंदों में 42 रन बनाए और फिर अकेले ही 41 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में नेपाल ने सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया, लेकिन वह अभी भी आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि स्कॉटलैंड चौथे स्थान पर है।