Neeraj Chopra Supports Wrestler Protest: देश के टॉप पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पहलवानों का समर्थन करने वालों में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी शामिल हो गए हैं। देश के स्टार एथलीट ने शुक्रवार को ट्वीट करके इस मामले की तुरंत जांच की अपील की। इस बीच दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की वह आज बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेगी

विनेश फोगाट स्टार खिलाड़ियों के सामने न आने से दुखी थीं। उन्होंने गुरुवार को एक्सप्रेस अड्डा में बात करते हुए कहा था कि बाकी खेलों से जुड़े स्टार खिलाड़ियों को भी उनके हक की बात करनी चाहिए। अगर वो उनका पक्ष न भी लें तो कम से कम निष्पक्ष जांच की मांग तो करें। उनके इस बयान के अगले ही दिन नीरज चोपड़ा ने ट्वीट करके इस धरने का समर्थन किया।

नीरज ने निष्पक्ष जांच की मांग की

नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे ये देखकर दुख हो रहा है कि हमारे खिलाड़ी इस तरह सड़क पर न्याय मांग रहे हैं। उन्होंने बहुत मेहनत की है और हमारे देश को गर्व करने का मौका दिया है। एक देश के तौर पर ये हमारी जिम्मेदारी है कि हर शख्स के सम्मान की रक्षा हो चाहे वो एथलीट हो या नहीं। जो हो रहा है वो कभी नहीं होना चाहिए। ये काफी संवेदनशील मुद्दा है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। न्याय के लिए जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए।’

कपिल देव ने भी उठाया था सवाल

नीरज चोपड़ा के अलावा गुरुवार को भारत के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने भी न्याय की मांग की थी। उन्होंने पहलवानों की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया था कि इन्हें न्याय मिलेगा। कपिल देव भी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा कोई और क्रिकेटर अब तक इस धरने के समर्थन में नहीं आया है।

ओलिंपिक मेडलिस्ट बजपंग पूनिया, विनेश फोगाट और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट इस धरने का चेहरा बनकर सामने आए हैं। तीनों ही लगातार पहलवानों की बात सामने रख रहे हैं और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में हैं जहां शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को दिए गए नोटिस पर सुनवाई होनी है।