भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शनिवार, 16 सितंबर को इतिहास रचने से चूक गए। अमेरिका के यूजीन में डायमंड लीग ट्रॉफी के फाइनल में वह दूसरे नंबर पर रहे। चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच पहले नंबर पर रहे। नीरज ने पिछले साल ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीता था। ऐसे में वह डायमंड लीग के खिताब का बचाव करने से चूक गए।
नीरज चोपड़ा लय में नहीं दिखे
डायमंड लीग ट्रॉफी के फाइनल में नीरज चोपड़ा लय में नहीं दिखे। उनके दो प्रयास फाउल रहे। उनका बेस्ट थ्रो 83.80 मीटर का रहा। नीरज का पहला और चौथा प्रयास फाउल रहा। उन्होंने दूसरे प्रयास में 83.80 मीटर, तीसरे में 81.37 मीटर, पांचवें प्रयास में 80.74 मीटर, छठे प्रयास में 80.90 मीटर का थ्रो किया। जैकब वाडलेच का बेस्ट थ्रो 84.24 मीटर का रहा। उन्होंने तीसरी बार डायमंड लीग का खिताब जीता।
नीरज चोपड़ा नहीं रच पाए इतिहास
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब का बचाव करने वाले तीसरे जैविलन थ्रोअर बनने से चूक गए। चेक रिपब्लिक के विटेजस्लाव वेस्ली ने 2012 और 2013 और जैकब वाडलेच ने 2016 और 2017 में ऐसा किया था। नीरज के लिए 2023 का सीजन शानदार रहै है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था। वह ट्रैक और फील्ड में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
एशियन गेम्स में दिखेंगे नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा आगे एशियन गेम्स में खिताब की रक्षा के लिए चीन जाएंगे। इसके साथ ही उनका 2023 का व्यस्त शेड्यूल समाप्त होगा। एशियन गेम्स में नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। इस दौरान नीरज की निगाहें 90 मीटर से ज्यादा के थ्रो पर भी होंगी।