पेरिस ओलंपिक अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 11 अगस्त को टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। समापन समारोह के लिए भारत के पुरुष और एक महिला ध्वजवाहक का चयन कर लिया गया है। भारतीय शूटर मनु भाकर महिला ध्वजवाहक होंगी वहीं पुरुषों में यह जिम्मेदारी भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश संभालेंगे।

नीरज को दिया गया था ऑफर

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने बताया कि यह जिम्मेदारी पहले सिल्वर मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा को देने का फैसला किया गया था लेकिन आखिर में फैसला बदल दिया गया। उन्होंने कहा, ‘जब श्रीजेश को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था तो वो भावुक हो गए थे। पहले हमने पुरुष ध्वजवाहक के लिए नीरज चोपड़ा से बात की थी, लेकिन उन्होंने श्रीजेश का नाम आगे कर दिया था। यह दिखाता है कि नीरज के दिल में श्रीजेश के लिए कितना सम्मान है।’

श्रीजेश कर चुके हैं संन्यास का ऐलान

पीटीआई की खबर के मुताबिक नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘अगर आप मुझसे न भी कहतीं तो भी मैं आपसे श्री भाई को ध्वजवाहक बनाने को कहता।’ पीआर श्रीजेश ने इस ओलंपिक से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। गुरुवार को खेला गया ब्रॉन्ज मेडल मैच उनके करियर का आखिरी मैच था। भारत ने इस मैच में स्पेन को 3-2 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। क्लोजिंग सेरेमनी में उनके साथ शेफ-डी-मिशन गगन नारंग और भारतीय दल भी शामिल होगा।

मनु भाकर ने रचा इतिहास

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के लिए यह ओलंपिक काफी ऐतिहासिक रहा। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में और 10 मीटर मिक्सड पिस्टल के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वो एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं वह तीसरी ऐसी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं जिनके नाम दो ओलंपिक मेडल हैं। मनु भारत लौट चुकी थीं लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी के लिए फिर से पेरिस जाएंगी।