भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा देश के उन चुनिंदा शख्सियतों में शामिल हैं जो कि क्रिकेटर्स को ब्रैंड वैल्यू के मामले में टक्कर देते हैं। हाल ही में वह ऑडी के साथ भी जुड़े हैं। ऑडी RS Q8 के लॉन्च के दौरान नीरज भी नजर आए। भारत में ऑडी के ब्रैंड एंबेसडर विराट कोहली हैं जिन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है। नीरज भी गाड़ियों के मामले पीछे नहीं है।

नीरज के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां

नीरज चोपड़ा के पास महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्‍शन है। इनमें कस्‍टमाइज्‍ड महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 (13.99-26.04 लाख रुपये) शामिल है। वहीं उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर महिंद्र थार भी मिली थी जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए है। उनकी सबसे महंगी गाड़ियों में रेंज रोवर शामिल हैं जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

नीरज की गैराज में ट्रैक्टर भी शामिल

नीरज के नाम 33 लाख रुपए की टोयोटा फॉर्चूनर है। वहीं उनके गारेज में मौजूद फोर्ड मस्‍टैंग जीटी की कीमत 93.52 लाख शामिल हैं। नीरज की लग्जरी गाड़ियों में शामिल जगुआर F-Pace और मर्सिडीज -बेंज GLC एक लग्जरी SUV है। इसकी कीमत 57.36 – ₹63.15 लाख रुपए है। नीरज की यह लग्जरी गाड़ियां उनके घर के गैराज में एक साथ खड़ी नजर आती हैं। यहीं पर नीरज के परिवार का ट्रैक्टर भी नजर आता हैं।

विराट कोहली से कोई टक्कर नहीं

कोहली की बात करें तो इस खिलाड़ी एक कई लग्जरी गाड़ियां हैं। वह इस मामले में नीरज से काफी आगे हैं। कोहली की सबे महंगी गाड़ी है बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी। इस कार की कीमत की बात करें तो, ये लगभग 4 करोड़ रुपए के पास है। दूसरी लग्जरी कार Bentley, the Flying Spur है। तीसरी लग्जरी कार आर8 है, जिसके दो मॉडल कोहली के पास हैं, जिसमें से दो R8 हैं, जिनमें से R8 LMX एक ज्यादा पावरफुल लिमिटेड एडिशन है।

कोहली के गैराज में R8 V10 है। इस लग्जरी कार की कीमत 2 करोड़ रुपये है। कोहली को सिर्फ लग्जरी ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स कार भी है। इस स्पोर्ट्स कार का नाम ऑडी A8L W12 क्वाट्रो है और इसकी शुरुआती कीमत 1.87 करोड़ रुपये है।