भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथेलटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। भारत का कोई एथलीट पहली बार इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने कामयाब रहा है। नीरज ने इस चैंपियनशिप में सिर्फ गोल्ड ही नहीं बल्कि करोड़ों का फैंस का दिल भी जीता। फाइनल के बाद नीरज ने जिस तरह पाकिस्तान के अरशद नदीम को इज्जत दी, उनसे बात की, उसके लिए उनकी सिर्फ भारत ही नहीं सरहद पार भी तारीफ हो रही है।
नीरज ने अरशद को दी बधाई
फाइनल मुकाबले के बाद नीरज चोपड़ा अपने सभी प्रतिद्वंदियों से मिले। इसी दौरान नदीम भी उनके सामने आए। दोनों गले लगे और हाथ मिलाया। सिर्फ इतना ही नहीं नीरज हाथ पकड़कर उनसे बात करते हुए दिखाई दिए। नदीम ने बाद में बताया कि नीरज ने उन्हें सिल्वर जीतने पर बधाई दी थी। साथ ही अरशद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि एशिया के दो खिलाड़ी पोडियम पर थे और वह चाहते हैं कि ओलंपिक में भी ऐसा ही हो।
नीरज चोपड़ा ने अरशद को बुलाया
सिर्फ यही नहीं जब तीनों मेडलिस्ट का फोटो सेशन होने वाला था तब भी नीरज ने कुछ ऐसा किया जिसकी काफी तारीफ हो रही थी। दरअसल फोटो सेशन के दौरान नीरज चोपड़ा और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले चेक गणराज्य के याकूब वालेश अपने-अपने देश का झंडा लेकर खड़े थे। नीरज को नदीम वहां नजर नहीं आए। ऐसे में उन्होंने नदीम को आवाज देकर अपने पास बुलाया। नदीम के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था। वह नीरज चोपड़ा के पास आकर खड़े हो गए और फोटो खिंचवाए। भारतीय फैंस को नीरज का यह कदम बहुत पसंद आया।
पीएम मोदी ने दी बधाई
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा को ‘उत्कृष्टता का उदाहरण’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह एथलेटिक्स ही नहीं बल्कि समूचे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता के परिचायक हैं। इसके अलावा कई राजनेताओं और बॉलीवुड एक्टर्स ने भी नीरज को बधाई दी।