NED vs AFG Lucknow Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड का शिकार करने के बाद अफगानिस्तान की टीम शुक्रवार को नीदरलैंड्स का सामना करने उतरेगी। ये दोनों टीम तीन नवंबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में एक-दूसरे का सामने होंगी। अफगानिस्तान ने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उसमें तीन में जीत मिली है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम छह में से दो मैच जीत चुकी है।

अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में शामिल है। ऐसे में उसके लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ यह मुकाबला काफी अहम है। यहां पर अगर वह जीत हासिल करते हैं तो उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें और पुख्ता हो जाएंगी।

एकाना स्टेडियम में स्पिनर्स को मिली है मदद

एकाना स्टेडियम की पिच को स्पिनर्स के मुफीद माना जाता है। मैच के परिणाम में उनका रोल अहम होता है। अफगानिस्तान पहली बार इस पिच पर खेलने वाली है। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है। ये काफी सूखी पिच है जो काली और लाल मिट्टी को मिलाकर बनाई गई है। अब तक यहां चार मैच खेले गए हैं जिसमें मिश्रित परिणाम देखने को मिले हैं। जहां एक मैच में टीम ने आसानी से 250 चेज कर लिया वहीं दूसरे मुकाबले 230 भी चेज नहीं हो पाया। यहां दो बार चेज करने वाली और दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

बारिश नहीं करेगी काम खराब

मौसम की बात करें तो यहां बारिश की संभावना नहीं है। मैच के समय आसमान साफ रहेगा। दिन का तापमान 23 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। मैच की दूसरी पारी में ओस की संभावना रहेगी। दोनों टीमों के अब तक नौ मैच खेले गए हैं। दोनों के बीच पहला मुकाबला साल 2009 में खेला गया था। तब से अब तक सात मैच अफगानिस्तान ने वहीं दो मैच नीदरलैंड्स ने जीते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें