भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में उनका फॉर्म में नहीं होना टीम की परेशानियों को बढ़ा सकता है। टेस्ट से पहले एसेक्स के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में धवन दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हुए। पहली पारी में धवन जहां पहली गेंद पर अपना कैच थमा बैठे तो वहीं दूसरी पारी की तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए। हालांकि, धवन मैच के दौरान काफी रिलैक्स और कूल मूड में नजर आए। मैदान पर एंट्री करते समय वह कप्तान विराट कोहली के साथ भांगड़ा करते भी नजर आए तो वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में धवन दोनों हाथों को ऊपर कर भांगड़ा स्टाइल में खड़े हैं। इसके साथ धवन ने कैप्शन लिखा, ”कैसे ना हो गुजारा, जब साथ हो कोहली और पुजारा”। इस तस्वीर के पोस्ट होते ही फैन्स ने धवन को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक फैन ने लिखा, ”जब रन बनाओगे जीरो तो कैसे बनोगे हीरो’। वहीं एक फैन ने लिखा, ”कब तक लोगे उनका सहारा थोड़ा स्कोर खुद भी कर लो यारा। शिखर धवन जहां लगातार फ्लॉप हो रहे हैं तो वहीं केएल राहुल के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। केएल राहुल मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में धवन की जगह राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
Kaise na ho gujara.. jab saath ho Kohli aur Pujara! pic.twitter.com/7SXrm8kShf
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 27, 2018
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी धवन पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया था। धवन के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इस बार भी राहुल को मौका दिया जा सकता है। मुरली विजय और केएल राहुल शुरुआती मैच में टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
Kab tak loge Unka sahara
Thora score khud bhi krle yaara— Karan (@kannuJK) July 27, 2018
Kese bnogy hero jab run bnaogy zero
— Dheeraj Joshi (@Dheeraj09842066) July 27, 2018
— माथापच्ची (@tweets_24x7) July 27, 2018
blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”>
Run Banao Is Baar Sabse Jyada,,, Nahi toh Team me na Dikhna Aapne Dubara
— BALJEET SINGH (@baljeet96) July 27, 2018
<
Aapne tod Diya h bharosa hmara… isliye ab Rahul ko khilao Yara
— Radha Raman Upadhyay (@rru1896) July 27, 2018


