तालिबान की ओर से महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंध लगाने पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से इस साल की शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया था। इसके चलते संयुक्त अरब अमीरात में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला रद्द हो गई थी। मार्च 2023 में यह सीरीज होनी थी।

अब वर्ल्ड कप 2023 में 7 नवंबर को दोनों टीमों का आमना-सामना होना है। इससे पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया पर तंज कसा और लिखा, ” मानवाधिकार या 2 अंक “। नवीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ” द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इन्कार दिया था। अब वर्ल्ड कप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को देखान दिलचस्प होगा।”

नवीन ने की थी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना

नवीन ने इसके साथ हैश टैग लगाया #standards #humanrights or 2 points। तेज गेंदबाज ने पहले भी इस मामले को उठाया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के फैसले की आलोचना की थी। वह अकेले नहीं थे, स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने भी सीए की निंदा की थी। उन्होंने कहा था, ” क्रिकेट! देश के लिए एकमात्र आशा। राजनीति को इससे दूर रखें।”

राशिद खान ने क्या कहा?

राशिद खान ने जनवरी 2023 में कहा था, “मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे खेलने के लिए मना कर दिया है। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है और हमने विश्व में काफी प्रगति की है।” दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा थी। 2023 एकदिवसीय विश्व कप में क्वालिफिकेशन के लिए अफगानिस्तान के लिए यह सीरीज अहम थी।

naveen ul haq | afg vs aus | World Cup 2023

ऑस्ट्रेलिया ने क्यों किया था खेलने से मना

ऑस्ट्रेलिया अफगान महिलाओं को खेल से वंचित रखने के खिलाफ के लिए खड़ा हुआ था और श्रृंखला खेलने से मना कर दिया था। सीए ने कहा कि यह निर्णय महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर और प्रतिबंधों के संबंध में तालिबान की घोषणा के कारण किया गया है। अब भी, अफगानिस्तान आईसीसी में एकमात्र पूर्ण सदस्य देश है जिसके पास महिला टीम नहीं है।