इंडियन क्रिकेट टीम की जब भी बात होगी 13 जुलाई 2022 के बगैर पूरी नहीं होगी। इसी दिन टीम इंडिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी में क्रिकेट का मक्का लंदन में स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। मैन इन ब्लू को इस मैच में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे मैच विनर खिलाड़ी मिले थे। वनडे क्रिकेट में उस समय 325 रनों के लक्ष्य को हासिल करना बहुत बड़ी बात थी। इन दोनों की शानदार पारी से यह संभव हुआ था। इस मैच को लॉर्ड्स की बालकनी में दादा ने टी-शर्ट लहराकर और यादगार बना दिया था।
अब भारत क्रिकेट टीम की इस जीत के 20 साल पूरे होने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस मैच को लेकर कई किस्सों का जिक्र किया हैं। उन्होंने ऐसी बातें बताईं, जो शायद ही लोगों को पता हो। नेटवेस्ट ट्रॉफी एक त्रिकोणीय सीरीज थी, जिसमें भारत, श्रीलंका व इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड व भारतीय टीम के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा। गांगुली- सहवाग की ओपनिंग जोड़ी के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद टीम ने 5 विकेट जल्द ही गंवा दिए। युवराज सिंह (69) और मोहम्मद कैफ (नाबाद 87) के बीच छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। भारत ने यह मुकाबला 2 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया।
सचिन तेंदुलकर ने इस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए कैफ और युवराज को लेकर एक किस्सा बताया। उन्होंने कहा,“ दादा ने अपनी जर्सी उतार दी थी यह तो सबको पता है, लेकिन और एक कहानी और भी जो कोई नहीं जानता। भारतीय टीम की जीत के बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ मेरे पास आए। उन्होंने मुझसे कहा हमने अच्छा तो खेला, लेकिन हम और अच्छा कैसे कर सकते हैं? मैने उनको कहा अभी आपने हमारे लिए टूर्नामेंट जीता है इससे बेहतर आप और क्या करेंगे? बस ऐसे ही खेलते रहिए और भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा और उन्होंने हमें निराश नहीं किया।”
बता दें कि 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सचिन के बल्ले से मात्र 14 रन ही आए थे। फाइनल मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद टीम को जीत हासिल हुई। सचिन ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए इस मैच के यादगार लम्हों को ताजा किया। उन्होंने यह भी बताया कि जबतक मैच खत्म नहीं हुआ, तबतक ड्रेसिंग रूम उन्होंने किसी को भी अपनी जगह से हिलने नहीं दिया।