Naseem Shah recalls mother’s tragic death: पाकिस्तान (Pakistan) के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ( Naseem Shah) ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। साल 2019 में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में जगह पक्की कर ली है और अबतक वह 14 टेस्ट और 16 टी20 खेल चुके हैं।
19 साल के नसीम शाह (Naseem Shah) ने महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कदम रखा था। हालांकि; वह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन था। डेब्यू से एक दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद भी वह ब्रिस्बेन (Brisbane) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच खेले और डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया।
डेब्यू मैच से पहले नसीम शाह ने मां से की थी बात (Naseem Shah Conversation with Mother before Debut)
नसीम शाह (Naseem Shah) ने डेब्यू के तीन साल बाद इस घटना के बारे में स्काई स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) से बात की। उन्होंने कहा, “मैं अपनी मां से बहुत जुड़ा हुआ था। जब मैं 12 साल का था तब मैंने क्रिकेट की वजह से घर छोड़ दिया था। मैं लाहौर शिफ्ट हो गया। जब मेरा डेब्यू का वक्त आया, तो उन्होंने मुझे एक दिन पहले फोन किया और मैंने उनसे कहा कि कल मेरा डेब्यू है। वह टीवी नहीं देखती थीं, उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं थी। लेकिन मैंने उनसे कहा आप कल मैच देखना क्योंकि मैं खेल रहा हूं, मैं टीवी पर लाइव रहूंगा। “
मां की मौत से बाद नसीम शाह ने किया संघर्ष ( Naseem Shah Struggle after Mother Death)
नसीम शाह (Naseem Shah) ने आगे कहा, ” वह बहुत खुश थीं। उन्होंने कहा कि वह मैच देखने के लिए लाहौर (Lahore) आएगी। जब मैं उठा तो प्रबंधन मेरे पास आया और कहा तुम्हारी मां का निधन हो गया है। अगले छह-आठ महीने मैंने बहुत संघर्ष किया। आपके अंदर क्या चल रहा है इसके बारे में कोई नहीं सोचता। मेरे पास ढेर सारी दवाइयां लेता था। हर जगह मां ही दिखती थीं। मैं उनके बारे में बहुत सोचता था।”
नसीम शाह की जिंदगी का सबसे कठिन दिन (The toughest day of Naseem Shah’s life)
नसीम शाह (Naseem Shah) ने यह भी बताया, “जब भी आप पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खेलते हैं तो सभी आपसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। मैं उस दौरान काफी चोटिल हुआ था, इसलिए यह कठिन समय था। हालांकि, मैंने इससे सीखा। मैं अब मजबूत हूं। मेरा (पाकिस्तान) पदार्पण (Debut) मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन था। जब मैं अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता हूं तो मैं इसे मैनेज कर सकता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि यह कितना कठिन था।”